fbpx

राष्ट्रपति सचिवालय ने कहा नहीं बताएँगे राज्यपाल की कैसे होती है नियुक्ति

राष्ट्रपति Precident सचिवालय ने विभिन्न राज्यों में राज्यपाल Governor की नियुक्ति के संबंध में सूचना देने से मना कर दिया है. एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर Nutan Thakur ने वर्ष 2016 से 2019 में हुए राज्यपाल की नियुक्तियों के संबंध में अभिलेख मांगे थे.

राष्ट्रपति सचिवालय ने राज्यपाल नियुक्ति Governir Appointmrnt मना किया

राष्ट्रपति सचिवालय के जन सूचना अधिकारी ने यह कहते हुए सूचना देने से मना कर दिया कि राज्यपाल की नियुक्ति से संबंधित सूचना गोपनीय प्रकृति की होती है, अतः वह आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(ई) में नहीं दी जा सकती है.

आरटीआई एक्ट की धारा 8(1)(ई) वैश्वासिक संबंधों पर प्राप्त सूचना देने से मना करती है. नूतन के अनुसार यह मनाही गलत है क्योंकि वैश्वासिक संबंधों में व्यक्तिगत स्तर पर विशेष विश्वास या लगाव से जुड़ी सूचनाएँ आती है, जबकि यह मामला लोक पद पर नियुक्ति संबंधित है. अतः उन्होंने इस मनाही के खिलाफ अपील किया है.

mn mn mn mnराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा नहीं बताएँगे राज्यपाल की कैसे होती है नियुक्ति



Source: Education