Itching During Periods: पीरियड्स के दौरान क्यों होती हैं खुजली; जानिए इसके कारण
नई दिल्ली। Itching During Periods: वेजाइना या जननांग खुजली एक बेहद सामान्य समस्या है और हर महिला को अपने जीवन में कभी न कभी इसका सामना करना पड़ता है। बहुत-सी महिलाओं को पीरियड्स के दौरान भी जननांग में खुजली होती है। पीरियड्स के दौरान हमेशा महिलाओं में खुजली की समस्या सबसे ज्यादा होती है जिसके कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उनका हर एक एक दिन बहुत मुश्किल से गुजरता है। तो आइए जानते हैं कि पीरियड्स के दौरान क्यों होती है खुजली?
पीरियड्स के दौरान खुजली होने के कारण
- पीरियड्स में इस्तेमाल किया जाने वाला सैनिटरी पैड आपके इंटिमेट पार्ट में इचिंग समस्या पैदा कर सकता है। जाहिर है, पीरियड्स के दौरान आप सैनिटरी पैड यूज करना बंद तो नहीं कर सकती इसलिए आप कोशिश करें कि इस दौरान बिना सुगंध वाले सैनिटरी पैड्स का इस्तेमाल करें।
- पीरियड्स के दौरान बहुत ज्यादा खुजली होने का एक और कारण है सूजन। पीरियड्स के दौरान जब शरीर में बहुत ज्यादा सूजन होता है तब खुजली होती है।
- अक्सर जब पीरियड्स के दौरान देर से पुराना ब्लड निकलता है तब वैजाइना में बहुत ज्यादा खुजली का एहसास होता है। या पीरियड्स खत्म होने के समय भी यही प्रॉब्लम होता है।
- वैजाइना में यीस्ट या बैक्टीरिया बहुत ज्यादा होने के कारण इस इंफेक्शन या बैक्टिरियल वैजाइनोसिस होता है। इसके लिए आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए ताकि इसकी जांच करें।
- सामान्य पीरियड्स के दौरान हार्मोन के लेवल के बदलाव से आपकी योनि की हेल्थ पर असर पड़ता है जो कभी-कभी यीस्ट इन्फेक्शन का कारण बनता है। यह पीरियड्स के दौरान लंबे समय तक पैड्स न बदलने या सफाई न रखने के कारण भी हो सकता है।
खुजली से राहत पाने के टिप्स
- अगर आपको ज्यादा खुजली होती है तो अपनी योनि को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। यह खुजली को दूर करने में मदद करता है।
- खुजली से राहत पाने के लिए खुशबूदार पैड का उपयोग न करें और हमेशा बिना खुशबू वाले पैड का उपयोग करें और कोशिश करें कि एक ही पैड को बहुत ज्यादा देर तक न रखे है।
- पीरियड्स के दौरान स्वच्छता का ख्याल रखना इन्फेक्शन से बचने का सबसे उपयोगी तरीका है। पीरियड्स के दौरान वेजाइना को साफ रखें जिससे बैक्टीरिया इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है।
Source: Health