fbpx

यूएनजीए सत्र में अपने समकक्षों से जयशंकर ने की मुलाकात, अफगानिस्तान और हिंद-प्रशांत पर की चर्चा

नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 76वें उच्च स्तरीय सत्र में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर न्यूयॉर्क आए थे।

मंगलवार को उन्होंने अपनी द्विपक्षीय बैठकों की शुरुआत फ्रांस के यूरोप और विदेशी मामलों के मंत्री जीन-य्वेस लि ड्रायन के साथ एक बैठक के साथ की।

ये भी पढ़ें: UNGA में अमरीकी राष्ट्रपति ने आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई का वादा किया, कहा-शांतिपूर्ण प्रयासों का हमेशा देंगे साथ

विदेश मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि ‘दिन की बैठक की शुरुआत हमारे रणनीतिक भागीदार फ्रांस के साथ हुई। अफगानिस्तान, हिंद-प्रशांत और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। भारत और फ्रांस, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मजबूत भागीदार हैं।’

इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री मैरिस पेन के साथ बैठक की। भारत और ऑस्ट्रेलिया ‘क्वाड’ भागीदार हैं। दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हालिया विकास पर चर्चा की। जयशंकर ने अपने ईरानी समकक्ष एच अमीर अब्दुल्लाहियां के साथ बैठक की।

यूएन की बैठक में अफगानिस्तान का मुद्दा छाया रहा। यहां के शरणार्थियों को लेकर दुनिया के कई देशों ने चिंता व्यक्त की है। इसके साथ जलवायु परिवर्तन और कोरोना वैक्सीन के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई।



Source: National