fbpx

कमलनाथ बोले, बल्लभ भवन को दलाली का अड्डा किसने बनाया, सभी जानते हैं

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज जी, ये दलाली- वलाली के बारे में तो आप मुझसे बेहतर समझते हो। यह मेरे जैसे बेदाग राजनीतिक व्यक्ति का विषय नही है। रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कमलनाथ सरकार में मंत्रालय में दलाल घूमते थे। यह दलालों का अड्डा बन गया था। इन्हीं आरोपों पर कमलनाथ ने पलटवार किया है।

कमलनाथ ने ट्वीट किया कि पूरा देश गवाह है कि मेरा इतने वर्षों का राजनैतिक जीवन पूर्ण बेदाग रहा है। मेरे साथ कभी भी ना डंपर, ना व्यापमं, ना सिंहस्थ, ना फर्जी पौधारोपण, ना नर्मदा सेवा यात्रा के फर्जीवाडे, ना ई-टेंडर घोटाले जैसे दाग कभी भी जुड़े है। वल्लभ भवन की स्थिति तो आपने ख़ुद ही अभी कुछ दिन पूर्व बयां की थी कि आपको वहाँ बैठाकर कितना आनंद दिखाया जाता है। उसे दलाली का अड्डा किसने बनाया, यह तो आपकी मात्र 18 माह की सरकार के रिकोर्ड तबादला उद्योग से ही सभी को दिखाई दे रहा है। यह तबादला उद्योग तो कोरोना काल में भी बदस्तूर जारी रहा और आज तक जारी है।



Source: Education

You may have missed