बुजुर्ग की जेब से पार किए 20 हजार
सरमथुरा. कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक में सोमवार दोपहर करीब 2 बजे जेबतराश ने एक बुजुर्ग की जेब से बीस हजार रुपए पार कर लिए। पीडि़त निरोती कश्यप निवासी गेंदापुरा ने बताया कि उसने कस्बे की पंजाब नेशनल बैंक से 21000 रुपए निकाले और जिसमें से 1000 रुपए अलग कर बाकी रुपए अपनी जेब मे रखकर बाहर आ गया। थोड़ी देर बाद उसने देखा कि उसकी जेब में पैसे नहीं है। इस पर उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बैंक पहुंच कर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन घटना का कोई सुराग नहीं लगा। साथ ही जब बैंक प्रबंधक से घटना के बारे में जानकारी लेना चाहा, तो बैंक मैनेजर ने जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया। पूर्व में भी कस्बे की बैंकों में ऐसी कई वारदात हो चुकी हैं, लेकिन इसके बावजूद बैंक प्रशासन लापरवाह बना हुआ है। जिससे उपभोक्ताओं की गाड़ी कमाई पर अज्ञात लोग हाथ साफ कर जाते है। कस्बेवासियों ने बैंकों में गार्ड लगाने की मांग की है। कुछ दिन पहले बड़ौदा बैंक मेें हुई एक घटना में बुजुर्ग की जेब से एक बालक ने 10 हजार रुपए निकाल लिए थे। जिसकी भनक लगते ही नाबालिक बालक को दबोच लिया था। लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण से घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है
Source: Education