SSC CHSL Result 2019: टियर 1 परीक्षा के परिणाम सीधे यहां से करें डाउनलोड, नतीजे बस कुछ ही देर में…
SSC CHSL Result 2019: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज शाम तक संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम जारी किया जाएगा। मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार एसएससी सीएचएसएल टियर फर्स्ट रिजल्ट 2019 कल 11 सितंबर को जारी किए जाने थे, लेकिन नवीनतम अपडेट के अनुसार, अब रिजल्ट आज यानी 12 सितंबर को शाम 7 बजे तक जारी किए जाएंगे। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। एसएससी सीएचएसएल टियर फर्स्ट परीक्षा 01 जुलाई से 11 जुलाई तक प्रमुख शहरों में आयोजित की गई थी, जिसके रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परिणाम डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर के साथ जन्म तिथि की डिटेल्स भी भरनी होगी।
SSC CHSL Tier 1 Result 2019 Download करने के लिए यहां क्लिक करें
कर्मचारी चयन द्वारा आयोजित की जाने वाली कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल भर्ती परीक्षा के प्रथम चरण में सफल हुए उम्मीदवार आगे चरण के लिए पात्र होंगे। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिये करीब 29.68 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। SSC CHSL Tier 1 परीक्षा में 13.17 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। इस भर्ती के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में लिपिकीय संवर्ग को भरा जाएगा। प्रथम और द्वितीय चरण की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को टाइपिंग गति परीक्षा से गुजरना होगा। पार्क्स देश के 33 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 146 प्रमुख शहरों में आयोजित की गई।
How To Check SSC CHSL 2018 Result Tier 1st
अभ्यर्थी एसएससी सीएचएसएल टियर फर्स्ट रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करें। आगे की टैब में अब आप CHSL टैब पर क्लिक करें। नई टैब में SSC CHSL Tier 1 Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें और आगे की टैब में मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट में होगा। पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट को डाउनलोड या प्रिंटआउट लें सकते हैं।
Source: Jobs