fbpx

बस संचालकों की बैठक लेकर समझाए नियम

धार.
गुरुवार को आरटीओ ने बस संचालकों की बैठक लेकर उन्हें परिवहन नियमों की पेचिदगीयां समझाई। दरअसल बारिश के मौसम में नदी, नालों की पुलीया और रपटों पर पानी भरा होने के बावजूद खतरों से खेलकर बस चालक बसें दौड़ा रहे हैं। चार दिन पहले बाग क्षेत्र में रपट पर भरे पानी में खराब हुई बस को देखते आरटीओ ने बस संचालकों की बैठक ली। बाग में रपट पर खराब हुई बस ने कानून तोड़ा तो उसके ड्रायवर का लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की गई।
अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत कंग ने बताया कि बारिश में बसों का संचालक पूरी सतर्कता से किया जाए, जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। बैठक में करीब एक दर्जन बस संचालक मौजूद रहे, जिनसे आरटीओ ने वन टू वन चर्चा की। इस दौरान परिवहन कार्यालय धार के साथी अधिकारी भी मौजूद रहे। बस संचालकों ने कहा कि वैसे तो वे बस संचालन में पूरी सुरक्षा बरतते हैं, लेकिन कभी कभार ड्रायवर से गलती हो जाए तो उसे माफ किया जा सकता है। इस पर आरटीओ ने कहा कि दुर्घटना होने पर या किसी यात्री को नुकसान होने पर जवाब कौन देगाा। हम चालते हैं कि बसों के संचालन में कोई परेशानी ना हो, लेकिन कानून से बाहर जाकर बसें चलाना अपराध है और इस पर कार्रवाई करने से कोई नहीं रोक सकता है।



Source: Lifestyle