Skin care tips: मस्सों से छुटकारा पाने के कुछ असरदार घरेलू नुस्खे
नई दिल्ली। शरीर पर मस्से बहुत ही बदसूरत लगते हैं काले मस्से चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि मस्से कहते किसे है
त्वचा पर पेपीलोमा वायरस के कारण छोटे, खुरदुरे कठोर पिंड बन जाते हैं जिसे मस्सा कहते हैं। यह काले और भूरे दोनों रंगों के हो सकते हैं। कई मस्से एक इंसान के शरीर से दूसरे इंसान के शरीर में भी जा सकते हैं। ज्यादातर लोग इसे हटाने के लिए इसे काट या फोड़ देते हैं । परंतु ऐसा करने से ये शरीर के अन्य हिस्सों में भी फैल जाते हैं।
आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे आप मस्से को जड़ से खत्म कर सकते हैं।
करे अगरबत्ती का इस्तिमाल
अगरबत्ती के जले हुए राख को मस्से पर लगाकर तुरंत झाड़ ले ऐसा 7–9 बार तक करे ऐसा करने से मस्सा झड़ जाएगा । अगर आपके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में ढेर सारे मस्से हैं तो बारी बारी से यह प्रक्रिया हर मस्से पर करें।
इस्तेमाल करें खट्टे सेब का जूस
खट्टे सेब लेकर उसका जूस निकाल लीजिए । और उसको दिन में कम से कम तीन बार मस्से की जगह पर लगाइए। इस जूस को नियमित रूप से लगाने पर आप पाएंगे कि मस्से धीरे-धीरे झड़ रहे हैं और तीसरे सप्ताह तक लगभग समाप्त हो जाएंगे।
करे लहसुन का प्रयोग
लहसुन की कली को छील लीजिए, उसके बाद उसे काटकर मस्सों पर रगडि़ए, कुछ दिन बाद मस्से सूखकर झड़ जाएंगे।
बेकिंग सोडा और अरंडी का तेल है लाभकारी।
बेकिंग सोडा और अरंडी के तेल को रात में मस्सों लगाकर सो जाइए, ऐसा करने से मस्से धीरे-धीरे मस्से समाप्त हो जाते हैं।
करें आलू का प्रयोग
आलू को काटकर कद्दूकस कर ले। अब इसका जूस निकाल कर रात भर मस्से पर लगाए । एक हफ्ते तक लगातार ऐसा करने पर आपको इसका असर साफ दिखेगा।
Source: Health