fbpx

भारत ने फिर शुरू किया कोरोना वैक्सीन का निर्यात, कहा- हमारे पास पर्याप्त डोज

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन का स्टॉक बढ़ने के साथ ही भारत ने एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन का निर्यात शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक अभी वैक्सीन का निर्यात बड़े पैमाने पर शुरू नहीं किया गया है। हालांकि स्टॉक बढ़ने के साथ ही भारत वैक्सीन के निर्यात को बढ़ाने पर भी विचार कर रहा है।

बता दें कि हाल ही में भारत ने तेहरान को वैक्सीन भेजी हैं। तेहरान में मौजूद भारतीय दूतावास ने बताया कि वहां कोवैक्सीन के 10 लाख डोज पहुंच चुके हैं। तेहरान के अलावा केंद्र सरकार ने नेपाल में भी कोरोना वैक्सीन के कुछ डोज भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक कई महीनें बाद शुरू हुए इस निर्यात के तहत भारत अब तक करीब 40 लाख वैक्सीन डोज का निर्यात किया जा चुका है।

इन देशों में भेजी जा रही वैक्सीन

बताया जा रहा है कि केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट को नेपाल, म्यांमार, बांग्लादेश को 10-10 लाख कोविशील्ड खुराक भेजने की अनुमति दी है। इसके साथ ही भारत-बायोटेक को ईरान के लिए 10 लाख डोज फाइनल किए गए थे।

यह भी पढ़ें:
वैज्ञानिकों ने बनाया खास कैमिकल, कोरोना से भी बचाव करने का दावा
गौरतलब है कि भारत में कोरोना की दो स्वदेशी बनने के बाद केंद्र सरकार ने कई देशों में वैक्सीन निर्यात शुरू कर दिया था। इसके बाद भारत में ही वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आने लगीं। इसके चलते कोरोना वैक्सीन सेंटर बंद हो गए और जिन सेंटरों में वैक्सीन मौजूद थी उसके बाहर लंबी कतारें लग गईं।



Source: National