fbpx

शुभमन गिल इन दो खिलाड़ियों पर पड़े भारी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम में हुआ चयन

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। टीम में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला, वो ये था कि चयनकर्ताओं ने टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर कर दिया। पिछले एक साल से टेस्ट मैचों में प्रदर्शन नहीं कर पाए रहे केएल राहुल को टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। राहुल की जगह टीम में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को मौका दिया गया है। शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेल सकते हैं।

नजरअंदाज किए गए ये दो खिलाड़ी

वैसे तो टेस्ट टीम से केएल राहुल का पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन राहुल की जगह टीम में शुभमन गिल के अलावा 2 अन्य खिलाड़ी और थे, जिन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इनमें अभिमन्य ईश्वरन और प्रियांक पंचाल का नाम शामिल है, लेकिन गिल ने इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ टीम में जगह बना ली।

चयनकर्ताओं के फैसले पर उठे सवाल

ऐसे में चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि शुभमन गिल की जगह प्रियांक पांचाल या फिर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका क्यों नहीं दिया गया। ये दोनों ही खिलाड़ी पिछले एक साल से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। सवाल इसलिए खड़ा हो रहा है कि शुभमन गिल को इन दोनों खिलाड़ियों से पहले प्राथमिकता दी गई है, जबकि गिल ने सिर्फ घरेलू क्रिकेट का एक सीजन खेला है।

priyank_panchal.jpg

कौन हैं प्रियांक पांचाल?

ये खिलाड़ी गुजरात का सलामी बल्लेबाज है और पिछले दो साल से घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन कर रहा है। 29 साल के प्रियांक ने अभी तक फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 87 मैच खेले हैं और 47.22 की औसत से 6186 रन बनाए हैं। इसमें 21 शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं। नाबाद 314 रन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर है। पांचाल 11 साल से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। पिछले कुछ सालों में प्रियांक का प्रदर्शन जबरदस्‍त रहा है। अपने पिछले 50 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में उन्‍होंने 79 पारियों में 60.7 की औसत से 4431 रन बनाए हैं। उन्‍होंने इस दौरान 17 शतक व 16 अर्धशतक लगाए हैं।

 

abhimanyu_easwaran.jpg

अभिमन्‍यु ईश्‍वरन का दावा भी मजबूत

ये खिलाड़ी बंगाल के लिए फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में ओपनिंग करता है। हाल ही में अभिमन्यु को बंगाल टीम का कप्तान भी बनाया गया था। अभिमन्यु ने दिसंबर 2018 के बाद से फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 23 पारियों में 68.75 की औसत से 1375 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। 6 शतकों में उन्‍होंने दो दोहरे शतक शामिल हैं। 24 साल के ईश्‍वरन ने अभी तक 52 फर्स्‍ट क्‍लास मैच खेले हैं और 49.59 की औसत से 4067 रन बनाए हैं। उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर 233 रन है।



Source: Sports