fbpx

मानसून : बुरहानपुर में झमाझम, लगातार बारिश से ये नुकसान

बुरहानपुर. दो सप्ताह बाद मानसून की फिर से वापसी हो गई। शनिवार शाम को अचानक बदले मौसम के चलते शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार दोपहर तक जारी रहा। देपहर 1 बजे तो तेज बारिश से शहर की सड़कें लबालब हो गई। कई जगह जल जमाव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी हुई।
सितंबर माह में मानसून खत्म होने के बाद भी अक्टूबर माह में प्रदेश सहित जिले में बारिश होने की संभावना जताइ जा रही है। सितंबर माह में अच्छी बारिश होने से किसानों को राहत मिली है। जबकि अभी भी औसत बारिश 823.6 का आंकड़ा पूरा नहीं हुआ है। मानसून सीजन में एक जून से अब तक 808.2 मिमी बारिश की दर्ज की गई है। बारिश का सीजन खत्म होने के बाद भी मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताइ गई है। इसका असर भी शनिवार शाम को देखने को मिला। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अचानक मौसम में बदलाव होने के बाद शाम 7 बजे से बारिश शुरू हो गई। बदलों की गडगड़़ाहट और बिजली चमकने के साथ करीब 30 मिनट तक शहर में तेज बारिश हुई। रात 8 बजे के बाद रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा।
फसलों में बढ़ेगी नमी की मात्रा
मानसून की वापसी के चलते किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में तैयार सोयाबीन, मक्का सहित कपास फसलों में नमी बढ़ेगी। किसानों द्वारा खेतों में काट कर रखी ज्वार, कपास और अन्य उपज को बारिश के पानी से बचाने के लिए प्रयास करना शुरू कर दिए हैं। बारिश होने से न्यूनतम तापमान मे भी गिरावट होते ही मौसम ठंडा हो गया। बारिश के चलते लगातार शहरी क्षेत्र में बिजली सप्लाय बंद होने से लोग परेशान हुए।

 



Source: Science and Technology News

You may have missed