CBSE: 10वीं और 12वीं की टर्म-1 की डेटशीट हुई जारी, इस दिन से शुरू हो रहे हैं एग्जाम
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए टर्म-1 के एग्जाम की डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी की गई डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से और 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से शुरू होगी। बता दें कि यह डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक बेवसाइट www.cbse.gov.in पर मौजूद है। छात्र अपनी सुविधा के अनुसार डेटशीट को यहां से डाउनलोड़ कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक यह परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही परीक्षा में वैकल्पिक सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र हल करने के लिए छात्र को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। वहीं प्रश्न पढ़ने के लिए 20 मिनट मिलेंगे। अगर परीक्षा के समय की बात करें तो सर्दियों के मौसम को देखते हुए बोर्ड ने एग्जाम सुबह 11:30 बजे शुरू करने का फैसला किया है जो दोपहर 1 बजे समाप्त होगा।
अगर आप एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं, लेकिन आपको इसे डाउनलोड करने की प्रोसस के बारे में जानकारी नहीं है तो हम आपको इस संबंध में पूरी जानकारी देंगे। एग्जाम डेटशीट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई ऑफिशियल वेबसाइट- cbse.nic.in पर जाएं। इसके बाद आपको what’s new के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कक्षा का विकल्प दिखेगा, यहां आप जिस क्लास की डेटशीट डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर क्लिक करें। यहां क्लिक करने के बाद अब एक पीडीएफ खुल जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें। यहीं आपकी डेटशीट है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के 11 इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद, सुरक्षा के चलते उठाया गया कदम
बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन में ये भी बताया गया है कि माइनर सब्जेक्ट की परीक्षा 15 नवंबर से शुरू होगी, वहीं सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा 24 नवंबर 2021 से शुरू होगी। टर्म-1 परीक्षा में शामिल होना सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है। टर्म-1 परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अप्रैल / मई में फाइनल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं 2022 के परिणाम में जोड़े जाएंगे।
Source: Education