fbpx

Home Remedies for Black Hair: बालों को काला करने के लिए करें घरेलू उपाय

नई दिल्ली। Home Remedies for Black Hair: आज कल की जीवनशैली में तनाव, प्रदूषण तथा अनुचित आहार के कारण समय से पहले ही बाल सफेद हो जाते है। सफेद बालों की परेशानी आज के समय में बेहद आम हो चुकी है। इससे न केवल उम्रदराज लोग बल्कि कम उम्र के युवक-युवतियां भी ग्रस्त हैं। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खान-पान के कारण कई लोगों के बाल उम्र से पहले ही सफेद हो जाते हैं।

शरीर में जब कोशिकाएं मेलानिन को बनाना बंद कर देती है तो बाल सफेद होने लगते हैं। मेलानिन तत्व ही बालों को काला रखने का कारण है। अपने सफेद बालों को छुपाने के लिए अक्सर लोग कई हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इन उत्पादों में कई हानिकारक केमिकल्स पाए जाते हैं जो बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं। आइए जानते हैं बालों को फिर से काला करने के ऐसे ही घरेलू उपायों के बारे में।

बालों को काला करने घरेलू उपाय

  • 50 ग्राम आंवला और शिकाकाई को एक गिलास पानी में डालकर भिगोकर रख दें। 8 घंटों बाद इसे हाथों की मदद से अच्छी तरह मसल लें। फिर छलनी से पेस्ट छानकर अलग करें। इस पेस्ट को अपने बालों में मेहंदी की तरह लगाएं। फिर 2 से 3 घंटे बाद बाल धोएं। बाल सूखने पर सरसों का तेल लगाकर 10 से 15 मिनट मसाज करें और दो दिन बाद बाल धो लें। इसका इस्तेमाल करने से लंबे समय तक बाल काले रहते हैं।
  • नारियल तेल के अन्दर कढ़ी पत्ते को पकाएँ, जब वह तेल अच्छे से पक जाएँ और उस तेल का रंग थोड़ा बदल जाए तो कढ़ी पत्ते को अलग करके उस तेल से अपने बालों की मालिश करें। यह बालों को काला करने में लाभदायक है।
  • तुलसी के पत्ते एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं जिसके प्रभाव से सफेद बालों को काला करने में मदद मिलती है। इसके इस्तेमाल के लिए तुलसी पत्तों को लें, साथ ही आंवले का फल या फिर उसके पत्तों का रस, भंगरैया के पत्ते का रस को भी उतने ही मात्रा में लें। इन तीनों चीजों को ठीक से मिलाएं और इसे बालों में अच्छी तरह लगाएं। माना जाता है कि ये बालों को काला करने में लाभकारी साबित होता है।
  • लौंग और मेहंदी के पत्तों को सम भाग लेकर पानी के साथ पीसकर लगाने से बाल काला हो जाते है।
  • नींबू में मौजूद तत्व बालों को काला करने में असरदार सिद्ध होते हैं। आयुर्वेद के अनुसार 15 मिली नींबू का रस लें और 20 ग्राम आंवले का चूर्ण लें। अब इन दोनों को मिलाकर लेप बनाएं, फिर सिर पर इस लेप को लगाएं। घंटे भर इसे बालों में लगे रहने देने के बाद बाल धो लें। कुछ दिनों तक इसके इस्तेमाल से बालों को काला करने में मदद मिलेगी।



Source: Health