अमरीका पहुंची कश्मीर में हो रही हत्याओं की गूंज, भारत सरकार से ये अपील
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में हो रही आम नागरिकों की हत्या की गूंज अब अमरीका तक पहुंच गई है। दरअसल, यूएस में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर में हो रही पंडितों की हत्याओं की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। अब पाकिस्तानी समर्थित आतंकी संगठन लोगों को टारगेट कर उनपर हमला कर रहे हैं। इसके साथ ही कश्मीरी पंडितों ने भारत सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने का आह्वान किया है।
कश्मीर में हो रही हत्याओं की अलोचना
बता दें कि यूएस में रहने वाले कश्मीरी पंडितों ने मशहूर नेशनल मॉल में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में कश्मीर के हालातों पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि कश्मीर में हो रही लक्षित हत्याएं भयानक हैं और इस तरह की घटनाओं से स्थानीय स्तर पर आतंकवाद को पाकिस्तान से संसाधन और प्रेरणा मिलती है।
इस दौरान भारत सरकार से इसे रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की अपील की गई। कश्मीरी पंडित कार्यकर्ता डॉ. शकुन मलिक ने कहा कि पाकिस्तान से संचालित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर घाटी में की जा रही अल्पसंख्यकों की हत्याओं को रोकने की जरूरत है। इसके लिए भारत सरकार को सुरक्षा के लिए कदम उठाने चाहिए, जिससे इन आतंकियों को सीख मिले और ऐसी हिमाकत करने से पहले सौ बार विचार करें।
यह भी पढ़ें: गुलाम नबी आजाद का सरकार पर हमला, कहा- अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर की हालात बिगड़े
कार्यक्रम में मक्खन लाल बिंदरू की हत्या की हत्या पर भी चर्चा की गई। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि बिंदरू की हत्या ने साल 1990 की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है। बता दें कि 1990 में करीब पांच लाख कश्मीरियों को अपनी जान बचाने के लिए घाटी छोड़नी पड़ी थी। हाल ही आतंकियों ने बिंदरू नाम के कश्मीरी पंडित को उनकी ही दुकान पर गोलीबार कर मौत के घाट उतार दिया था।
Source: National