fbpx

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, T20 World Cup में दर्ज की लगातार दूसरी जीत

T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का शानदार फॉर्म जारी है. आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट मुकाबला अपने नाम किया. दोनों टीमों के मध्य यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था. मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उनका पहला विकेट गप्टिल के रूप में 36 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट डैरी मिचेल के रूप में 54 के स्कोर पर गिरा. इस विकेट के बाद न्यूजीलैंड की पूरी टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और पूरी टीम तास के पत्ते की तरह ढह गई. न्यूजीलैंड के खराब बल्लेबाजी के कारण उसकी पूरी टीम सिर्फ 134 रन बना सकी. न्यूजीलैंड की ओर डैरी मिचेल और डेविड कॉनवे ने सबसे अधिक 27 रन की पारी खेली. वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए.

5 विकेट से न्यूजीलैंड को दी मात

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने 28 रन के स्कोर पर कप्तान बाबर आजम को खो दिया आजम ने 9 रन बनाए. पहले विकेट के पतन के बाद रिजवान और फखर ने पाकिस्तान की पारी को संभाला और टीम का स्कोर 40 के पार तक ले गए. टीम को दूसरा झटका न्यूजीलैंड के गेंदबाज ईश सोढ़ी ने दिया और फखर जमान को 11 रन पर एल्बी कर पवेलियन का रास्त दिखाया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे हफीज भी सिर्फ 11 रन बना सके. हफीज के आउट होने के बाद शोएब मलिक ने टीम को संभाला और अंत तक नाबद रहे. पाकिस्न के लिए आसिफ अली ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और सिर्फ 12 गेंदों में 27 रन की मैच जिताऊ पारी खेली. उनकी इस पारी के बदौलत पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के 135 के आंकड़े को सिर्फ 18.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया और मैच को पांच विकेट से अपने नाम कर किया. पाकिस्तान की यह T20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत है.  



Source: Sports