आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर, आईपीएस मोहित अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहे चुनावी माहौल के बीच 12 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं। जिन आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है उनमें पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक रैंक के आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभाग ने चार पुलिस महानिरीक्षक व आठ पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है।
इन अधिकारियों को मिली नई तैनाती
पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र में तैनात मोहित अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक तकनीकी सेवा उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है
नचिकेता झा को पुलिस महानिरीक्षक आगरा परक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है नचिकेता झा प्रतीक्षारत चल रही थी
प्रशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है प्रशांत कुमार प्रतीक्षारत चल रहे थे
लखनऊ में ज्वाइन कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी निभाने चुके नवीन अरोड़ा को पुलिस महानिरीक्षक बजट के पद पर तैनाती दी गई है इससे पहले यह पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र में तैनात थे।
आईपीएस योगेश सिंह को सेनानायक 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली के पद पर तैनात किया गया
आईपीएस अरविंद भूषण पांडे को पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ के पद पर तैनात किया गया
आईपीएस संजय सिंह को सेनानायक द्वितीय वाहिनी पीएसी सीतापुर के पद पर तैनात किया गया
आइपीएस कल्पना सक्सेना को सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के पद पर तैनात किया गया
आइपीएस राहुल यादवेन्दु को पुलिस महानिदेशक कार्यालय में अटैच किया गया है
आइपीएस राजेश कुमार सक्सेना सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली की जिम्मेदारी दी गई है
आईपीएस भारती सिंह को सेनानायक 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतम बुध नगर की जिम्मेदारी दी गई है
आईपीएल विकास कुमार वैद्य को सेनानायक 34वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के पद पर तैनाती दी गई है।
Source: Lifestyle