fbpx

Rajasthan Assembly ByElection : वल्लभनगर और धरियावद में 16 उम्मीदवारों की किस्मत का ताला कल होगा बंद

Rajasthan Assembly ByElection : जयपुर। वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा में उपचुनाव के लिए मतदान शनिवार को होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दोनों सीटों पर प्रातः 7 से 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा। इस दौरान कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की कड़ी पालना जरूरी हैै।

16 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
दोनों विधानसभा सीटों पर 16 उम्मीदवार चुनावी समर में है। इनमें वल्लभनगर (उदयपुर) से 9 और धरियावद (प्रतापगढ़) से 7 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।

5 लाख से ज्यादा मतदाता —
दोनों विधानसभाओं में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। वल्लभनगर में 2 लाख 53 हजार 831 व धरियावद में 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता मत डाल सकेंगे। वल्लभनगर (उदयपुर) में 1 लाख 29 हजार 91 पुरूष व 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता तथा धरियावद (प्रतापगढ़) में 1 लाख 29 हजार 996 पुरूष मतदाता एवं 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

64 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग
वल्लभनगर में 310 और धरियावद में 328 सहित कुल 638 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों संवेदनशील मतदान केन्द्रों की संख्या 119 है। इनमें से 64 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों के जरिए नजर रखी जाएगी। वल्लभनगर विधानसभा के 31 और प्रतापगढ़ जिले के धरियावद विधानसभा क्षेत्र के 33 मतदान केंद्रों पर इस तकनीक के जरिए निगरानी की जाएगी। 29 संवेदनशील केन्द्रों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वल्लभनगर के 12 एवं धरियावद के 14 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे।



Source: Education