fbpx

स्प्रिट से तैयार हुई बिहार में ज़हरीली शराब, मौतों के बाद प्रशासन हुआ सख्त और दिया कार्रवाही का आदेश, अब तक 19 लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली। बिहार में शराब-बंदी के दावों की धज्जियां उड़ते हुए पिछले कुछ दिनों में ज़हरीली शराब के सेवन से कुछ जिलों में मौतों के मामले देखने को मिले हैं। बिहार के गोपालगंज, बेतिया और पश्चिमी चम्पारण में पिछले 2-3 दिनों में 20 से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं। पिछले 15 दिनों में 40 से ज़्यादा लोगों ने ज़हरीली शराब के सेवन की वजह से अपनी जान गंवा दी। इसके साथ ही कई लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। कुछ लोगों की तो ज़हरीली शराब के सेवन से आंखों की रौशनी तक चली गई है।

प्रशासन हुआ सख्त

बिहार में ज़हरीली शराब के सेवन से हो रही मौतों और विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर राज्य सरकार पर हमलों के बाद अब प्रशासन सख्त हो गया है। सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जहरीली शराब के सेवन से हो रही मौतों के मुद्दे पर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई। सीएम नीतीश ने इस मीटिंग में संबंधित अधिकारियों से बिहार में ज़हरीली शराब के सेवन से हो रही मौतों के मुद्दे की सख्त जांच करने का आदेश दे दिया है। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाही करने के भी आदेश दिए हैं।

nitishkumar1.jpg

यह भी पढ़े – ज़हरीली शराब का कहर, बिहार के गोपालगंज में 13 और बेतिया में 8 लोगों की हुई मौत, कुल 16 लोगों की हालत गंभीर

स्प्रिट से तैयार किया गया मौत का ज़हर

गोपालगंज के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के अनुसार जांच में पता चला है कि जिस ज़हरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत हुई है उसे स्प्रिट से तैयार किया गया है।

अब तक 19 लोग गिरफ्तार

ज़हरीली शराब के सेवन से बिहार में हो रही मौतों के मुद्दे पर प्रशासन की सख्ती के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों से 50 से ज़्यादा जगहों पर छापा मारा गया है। इन छापों में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और 270 लीटर देशी शराब भी जब्त की गई है। एसपी आनंद कुमार ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर इस मामले में पुलिस ने लापरवाही बरती तो लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाही की जाएगी।



Source: National