fbpx

SA vs ENG: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हराया, रबाडा के हैट्रिक के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंच नहीं सकी अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप में आज हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रन से हरा दिया है. दोनों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में वैनडर दुसें ने शानदार 94 रन बनाए इसके बाद रबाडा ने इस वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की औऱ मैच को जितवाया. हालांकि अफ्रीका नेट रन रेट कम होने के कारण सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी.

190 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत शानदार रही और पर 20 के स्कोर जेसन रॉय को चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा. हालांकि इंग्लैंड को पहला झटका 58 रन के स्कोर पर लगा. बटलर 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके एक रन बाद इंग्लैंड को दूसरा झटका भी लग गया और बेयरस्टो 1 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद अली और मलान ने इंग्लैंड की पारी को संभाला और टीका का स्कोर 100 के पार लेकर गए. हालांकि अच्छी बलेलेबाजी कर रहे मोईन अली 37 रन के स्कोर पर शम्सी के गेंद पर मिलर को कैच दे बैटे. इसके बदा 145 के स्कोर पर मलान 33 रन बनाकर प्रिटोरयस का शिकार बने. मैच के अंत मे रबाडा का जादू देखने को मिला और उन्होंने वर्ल्ड कप 2021 की दूसरी हैट्रिक अपने नाम की.

अफ्रीका ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना हर कुछ झोक दिया. उन्होंने इंग्लैंड को 190 रन का विशाल लक्ष्य दिया. हालांकि साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं हो सकी और उन्हें पहला झटका 15 के स्कोर पर हेड्रिक्स 2 रन पर आउट हुए. इसके बाद डी कॉक और वैन डर दुसें ने साउथ अफ्रीकी पारी को अच्छे तरीके से आर बढ़ाया औऱ टीम का स्कोर 80 के पार ले गए. साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका 86 क स्कोर पर लगा. जब ड कॉक आदिल रशीद के गेंद पर रॉय का कैच दे बैठे. अफ्रीका ने इसके बाद पारी की गति को तेज किया और बिना कोई विकेट खोए 189 रन ठोक डाले. अफ्रीका के पारी में वैन डर दुसें ने 60 गेंद में 94 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में दुसे ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. इसके अलावा एडन मार्करम ने भी 25 गेंदों में 52 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के और 2 चौके लगाए.



Source: Sports

You may have missed