Delhi: यमुना में बढ़ा अमोनिया का स्तर, कई इलाकों में आज प्रभावित रहेगी पानी की सप्लाई
नई दिल्ली। दिवाली के बाद प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली ( Delhi Pollution ) में अब पानी की किल्लत हो सकती है। दिल्ली में यमुना नदी ( Yamuna River ) में अमोनिया के स्तर में बढ़ोतरी होने के बाद मुश्किल बढ़ गई है। ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को पानी की सप्लाई ( Water Supply ) बाधित रहेगी।
अमोनिया का स्तर बढ़ने से कई शोधन संयंत्र प्रभावित हुए हैं इसलिए रविवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि यमुना नदी में अमोनिया का प्रदूषण बढ़ने के कारण सोनिया विहार, भागीरथी, वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जलशोधन संयंत्रों की क्षमता प्रभावित हुई है।
यह भी पढ़ेंः Delhi Air Pollution: दिल्ली में आज भी गंभीर श्रेणी में हवा, सरकार ने तैनात किए 114 पानी के टैंकर, लगाए स्मॉग गन
दिल्ली जल बोर्ड का कहना है कि यमुना के पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है। इससे दिल्ली के पांच बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर सकेंगे। नतीजतन पूर्वी दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार सुबह और शाम पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी
पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, नई दिल्ली नगर परिषद के कुछ इलाकों में और मालवीय नगर के कुछ हिस्से में जलापूर्ति प्रभावित हो सकती है।
इन इलाकों में जल आपूर्ति रह सकती है बाधित
साकेत, कटवरिया सराय, पुष्प विहार, जाफराबाद, झिलमिल, कड़कड़डूमा, सिविल लाइंस, कमला नगर, शक्ति नगर, करोल बाग, पहाड़गंज, पटेलनगर, राजेंद्र नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी और एनडीएमसी के कुछ इलाके शामिल हैं।
यह भी पढ़ेँः Dengue In Delhi: राजधानी में अब तक डेंगू के 1530 केस, केंद्र ने संभाला मोर्चा, मंडाविया ने दिया टेस्टिंग पर जोर
इसके अलावा, कालकाजी, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, संगम विहार, आंबेडकर नगर, प्रहलाद पुर, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, ग्रेटर कैलाश, बुराड़ी और इसके आसपास के इलाकों में भी सुबह और शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रह सकती है।
जल बोर्ड की ओर से कहा गया है कि इन इलाकों में जल बोर्ड टैंकरों के जरिये पानी सप्लाई करने की कोशिश करेगा। साथ ही सलाह भी दी है कि पानी का उचित मात्रा में इस्तेमाल करें।
Source: National