Guava Seeds Benefits: अमरुद ही नहीं इसके बीच भी है फायदेमंद, जानिए सेहत से जुड़े लाभों को
नई दिल्ली। Guava Seeds Benefits: कई लोगों को अमरूद खाना तो पसंद होता है परंतु इसके बीजों की कठोरता के कारण वह इसे निकाल कर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोषक तत्वों से भरे अमरूद के साथ उसके ये सख्त बीजों में भी कई सेहत संबंधी राज छुपे हैं। तो आइए जानते हैं कि अमरूद के साथ-साथ इसके बीजों के सेवन से किन स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों में फायदा मिलता है…
1. कब्ज से राहत के लिए
लैक्जेटिव प्रभाव को बढ़ाने के लिए अमरूद में पर्याप्त मात्रा में फाइबर पाया जाता है। अमरूद के साथ इसके बीजों के सेवन से पाचन क्रिया में सुधार होने के साथ कब्ज की समस्या नहीं होती है। इसके अलावा अमरूद के बीज को सीधे निगलने से पेट में एसिडिटी की समस्या से बचा जा सकता है।
2. उच्च रक्तचाप के लिए
आमतौर पर चिकित्सकों द्वारा हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त लोगों को अमरूद खाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि अमरूद के बीच में पर्याप्त मात्रा में पोटेशियम उपस्थित होने के कारण यह रक्त प्रवाह को बेहतर बनाने और रक्तचाप को नियंत्रित करने का कार्य करता है।
यह भी पढ़ें:
3. डायबिटीज के रोगी के लिए
अमरूद के बीजों में डायटरी प्रोटीन अधिक मात्रा में होने के कारण यह शर्करा और शर्करा के यौगिकों को तोड़ने में मदद करते हैं। जिससे मीठे पदार्थों को आसानी से पचाया जा सकता है। प्रोटीन से युक्त होने के कारण अमरूद के बीज शरीर में इंसुलिन के स्तर को कम करते हैं। साथ ही टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए अमरूद और इसका बीज एक बेहतर आहार हो सकता है।
4. वजन कम करने के लिए
अमरुद में बिल्कुल भी कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नहीं होती है। अमरूद के बीजों में काफी अधिक फाइबर पाया जाने के कारण इनके सेवन से शरीर में कार्बोहाइड्रेट घटता है। जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है। इसके अलावा अमरूद में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स के सेवन से पेट भरा हुआ महसूस होता है और लंबे समय तक हम अनावश्यक खाने से बच पाते हैं।
Source: Health