जानिए सुपरफूड के बारे में जो त्वचा को सुंदर और जवां रखे
नई दिल्ली खूबसूरत और जवां दिखने की चाहत भला किसे नहीं होती. हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा बेदाग बिना कील मुंहासे वाली रहे | हालांकि इसके लिए आपको त्वचा की देखभाल करना जरूरी है |त्वचा को हेल्दी और लंबे समय तक जवान बनाए रखने के लिए कुछ सुपरफूड अपनी डाइट में जरूर शामिल करने चाहिए | जानते हैं त्वचा को चमकदार बनाने वाले सुपरफूड कौन से हैं |
टमाटर
हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए टमाटर बहुतअच्छा विकल्प है. आप खाने में रोज एक टमाटर खाएं इससे शरीर को विटामिन ए विटामिन सी और पोटैशियम अच्छी मात्रा में मिलेगा | ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में टमाटर जरूर शामिल करें |
पालक
आपके स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जियां बहुत फायदेमंद हैं. पालक थकान दूर करने, नींद की कमी पूरा करने एनीमिया और डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने में मदद करता है | पालक से शरीर को भरपूर आयरन, विटामिन के और सी मिलता है |
नट्स और सीड्स
स्वस्थ त्वचा पाने के लिए आप खाने में नट्स और सीड्स जरूर शामिल करें |डाइट में बादाम, काजू, किशमिश, अखरोट शामिल करने चाहिए | फ्लैक्स सीड्स कद्दू के बीज चिया सीड्स को भी अपने आहार का हिस्सा बनाएं | इनसे विटामिन ई मिलता है जो त्वचा की नमी को बरकरार रखता है |
दही और ओटमील
आपको डाइट में विटामिन बी से भरपूर दही और ओट्स जैसी चीजें भी अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए | त्वचा में नमी बरकरार रखने के लिए विटामिन बी बहुत जरूरी है | इसके लिए आप दही जरूर खाएं |
बेरीज
त्वचा को हेल्दी रखने के लिए डाइट में खट्टे फल और बेरीज जरूर शामिल करनी चाहिए | खट्टे फलों से शरीर को विटामिन सी मिलता है और बैरीज शरीर में कोलेजन की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं | कोलेजन त्वचा को मुलायम और जवान बनाए रखने में मदद करता है | बेरीज में मौजूद एंटीऑक्सीटेंड बढ़ती उम्र को भी कम करते हैं
Source: Health