fbpx

MP HC Recruitment 2021: हाईकोर्ट में ग्रुप D पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

MP HC Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में ग्रुप D पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली गई है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रुप डी के 708 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती (MP HC Recruitment 2021) के लिए आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

चयन प्रक्रिया:—
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा जारी इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। कुछ पदों पर इंटरव्यू के माध्यम से चयन होगा। इस वैकेंसी के जरिए ड्राइवर, स्वीपर, माली और वॉचमैन/वाटर कैरियर पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां:—
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 9 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 24 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा/इंटरव्यू की तारीख- फिलहाल तय नहीं

वैकेंसी डिटेल:—
कुल पदों की संख्या : 708 पद
वॉचमैन/ मेंटर/वाटर कैरियर – 475 पद
स्वीपर- 113 पद
ड्राइवर – 69 पद
माली – 51 पद

योग्यता :—
इस वैकेंसी के अनुसार, अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। ड्राइवर के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस है। अन्य सभी पदों पर 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :— India Post Recruitment 2021 : गुजरात, एमपी, एचपी और छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा में कई पदों पर भर्तियां

उम्र सीमा:—
इन पदों पर आवेदन करने वाले की आयु कम से कम 18 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। हालांकि आरक्षण के तहत उम्र सीमा में छुट दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :— IIT Recruitment 2021 : जूनियर असिस्टेंट, एई और अन्य पदों के लिए भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

ऐसे करें आवेदन :—
ग्रुप डी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट mphc.gov.in पर जाना होगा। इसमें वेबसाइट पर दिए Recruitment सेक्शन में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

आवेदन शुल्क:—
— जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के लिए : 216.70 रुपए
— ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए : 116.70 रुपए
नोट:— आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :— DSSSB Clerk Admit Card 2021: जूनियर क्लर्क का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

 



Source: Jobs