T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने मारी फाइनल में एंट्री, टूट गया पाकिस्तान का सपना
नई दिल्ली। T20 World Cup 2021. टी20 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में आज ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की है। इसके साथ ही पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गया है और उसका विश्व कप जीतने का सपना भी टूट गया। वहीं अब फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम ने 19वें ओवर में तीन छक्के लगाकर हासिल कर लिया।
टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने चुनी गेंदबाजी
दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 176 रन बनाए। जिसमें मोहम्मद रिजवान ने 67 और फखर जमान 55 रनों का योगदान दिया। वहीं 177 रनों के टारगेट को AUS ने बड़े ही रोमांचक अंदाज में एक ओवर पहले 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
वेड क्रीज ने लगाए लगातार तीन 6
बता दें कि आखिरी के 2 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 22 रनों की जरूरत थी। वहीं मार्कस स्टोइनिस 40 और मैथ्यू वेड क्रीज पर थे। 19वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए शाहीन अफरीदी आए, जिनको मैथ्यू वेड ने ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार 3 छक्के जड़ दिए और टीम को यादगार जीत दिलाई। वेड क्रीज ने सिर्फ 17 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
दोनों टीमों ने लीग चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद जगह बनाई थी। पाकिस्तान ग्रुप-2 में शीर्ष पर रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-1 में दूसरे स्थान पर था। पाकिस्तान ने सुप-12 राउंड के अपने पांचों मैच में विजयी पताका फहराई है। वहीं दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने चार मैच जीते और एक बार हार का सामना किया है।
टूट गया पाक का सपना
बता दें कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ एतिहासिक जीत से टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था। इसके बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को हराकर यहां तक पहुंची है। पाकिस्तान ने साल 2009 में टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था और अब टीम दूसरी बार फाइनल में एंट्री करने की फिराक में होगी।
यह भी पढ़ें: बारिश से पानी-पीनी हुई चेन्नई, सड़कों पर चल रही नावें
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो टीम ने सुपर-12 राउंड में दक्षिण अफ्रिका, श्रीलंका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज को मात दी और उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार झेली। कंगारू टीम साल 2019 में उपविजेता रही थी और दूसरी बार खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने के लिए पूरे दमखदम के साथ उतरी। अब ऑस्ट्रेलिया फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ भिड़ेगी।
अगर दोनों टीमों के खिलाडियों की बात करें तो टीमों में कोई बदलाव नहीं था।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह आफरीदी।
Source: Sports