fbpx

Tripura Violence पर महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी के बंद के दौरान पत्थरबाजी और लाठीचार्ज, धारा 144 लागू

नई दिल्ली। त्रिपुरा में हिंसा ( Tripura Voilence ) पर महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के अमरावती ( Amravati ) में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की ओर से बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क उठी। यहां कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी को अंजाम दिया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां बरसाईं। फिलहाल जिले में धारा 144 लगाने का एलान कर दिया गया है।

वहीं गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में हुई हिंसा की निंदा करते हुए कहा, ‘हम किसी भी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं। वहीं बीजेपी सांसद ने एनसीपी से इसे राजनीतिक रंग ना देने की बात कही।

यह भी पढ़ेँः कंगना रनौत के बयान के खिलाफ देश भर में बवाल, कई राज्यों में केस दर्ज, जानिए क्या रहा BJP रिकएक्शन



नवाब मलिक ने की निंदा
हम कल की हिंसा (अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में रैलियों में) की निंदा करते हैं। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने इन विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया है, उन पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी थी कि विरोध शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाए।

यह भी पढ़ेंः

बता दें कि हाल ही में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में त्रिपुरा में हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए थे। आरोप हैं कि इन प्रदर्शनों के दौरान मस्जिदों को नुकसान पहुंचाया गया। इसके बाद त्रिपुरा में बड़े स्तर पर सांप्रयादिक हिंसा देखने को मिली। महाराष्ट्र के अमरावती समेत तमाम शहरों में भी इसी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हुए।



Source: National