fbpx

VIDEO : यहां राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया दमखम, कल होगा समापन

पाली/रायपुर मारवाड़। State level girls volleyball tournament : जिले के रायपुर कस्बे के कपुड़ी खेल मैदान [ Playing field ] में चल रही राज्य स्तरीय 17 व 19वर्ष छात्रा वर्ग वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन सुपर लीग मुकाबला हुआ। जिसमें पाली सहित आठ टीमें पराजित होने से प्रतियोगिता से बाहर हो गई। सेमीफाइल मुकाबले हो रहे हैं। मंगलवार को समय रहते सभी मैच हो गए तो फाइनल मुकाबला आज शाम को ही होगा। अन्यथा बुधवार को सुबह होगा।

बीच मे रोकना पड़ा मैच
सोमवार को सुपर लीग में 17 व 19 वर्ष की आठ आठ टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए। शाम को 19 वर्ष सुपर लीग मैच सीकर व जयपुर के बीच हुआ। टीमें बराबर की होने से मुकाबला रोचक चला। अंधेरा हो जाने से मैच बीच मे ही रोकना पड़ा। ये मैच मंगलवार की सुबह दुबारा शुरू किए गए।

ये टीमें पहुची सेमीफाइनल में
प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि सेमीफाइनल में 17 वर्ष में भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, चुरू व गंगानगर पहुंची है। जबकि 19 वर्ष में गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर एकेडमी व सीकर पहुंची है।

दिन में स्टाफ व रात को सिंधी समाज ने कराया भोजन
प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही टीमों की छात्राओं को सुबह का नाश्ता निजी स्कूलों की तरफ से कराया गया। दोपहर का भोजन शिक्षा विभाग की ओर से ड्यूटी दे रहे स्टाफ की तरफ से कराया गया। शाम का भोजन सिंधी समाज द्वारा कराया गया। इधर, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष कमलेश बोहरा व आनन्द गहलोत सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मैदान में पहुंच छात्राओं को छाछ पिलाई। किसी ने आइसक्रीम वितरित की।

समारोह पूर्वक होगा समापन
एसीबीईओ हरिराम माली ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन बुधवार को समारोह पूर्वक होगा। इस मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ प्रबुद्धजन भी शिकरत करेंगे।



Source: Education