fbpx

Good To Eat Soaked Almonds: जानिए क्यों बेहतर है बादाम गिरी की तुलना में भीगे बादाम का सेवन

नई दिल्ली। Good To Eat Soaked Almonds: बादाम सूखे खाओ या भिगोकर दोनों से सामान पोषण मिलता है…सर्दियों में सूखे बादाम या रोस्टेड बादाम खाना अच्छा रहता है और गर्मियों में भिगोए हुए बादाम फायदेमंद होते हैं…

इस तरह की बातें अपने लोगों के मुंह से कभी ना कभी सुनी होंगी। और तब आपके मन में यह विचार अवश्य आया होगा कि बादाम सूखे खाने चाहिए या भिगोकर। तो आइए आज आपकी इस उलझन को भी दूर कर देते हैं…

badam_giri.jpg

यह भी पढ़ें: इन योगासनों द्वारा नाभि खिसकने की समस्या को बड़ी आसानी से करें दूर

हमारे स्वास्थ्य के लिए ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर सूखे मेवे बहुत फायदेमंद माने जाते हैं। उसी प्रकार प्रोटीन, विटामिन-ई, फाइबर, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 जैसे गुणों से युक्त बादाम भी हमारे मस्तिष्क, त्वचा और स्वास्थ्य के लिए बहुत सेहतमंद होते हैं। लेकिन आपको बता दें कि सूखे बादाम खाने पर इसके छिलकों को पचा पाना आसान नहीं होता है। सूखी बादाम गिरी या भुने हुए बादाम खाने पर इससे ना केवल रक्त में पित्त की मात्रा बढ़ती है, बल्कि बादाम के छिलके में मौजूद टैनिन और फाइटिक एसिड पोषक तत्वों को ठीक से अवशोषित होने नहीं देता है। जिस कारण से शरीर को बादाम में मौजूद आयरन तथा जिंक का फायदा ठीक तरीके से नहीं मिलता है।

roasted_almonds.jpg

लेकिन जब आप बादाम को भिगोकर खाते हैं, तो उसका छिलका निकल जाता है और आपके शरीर के लिए आवश्यक पोषक तत्व भी मिल जाते हैं। भीगे बादाम काफी मुलायम हो जाते हैं, जिससे इन्हें पचाना भी आसान होता है। इसमें विटामिन तथा एंटीऑक्सीडेंट की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह फ्री रेडिकल्स से आपकी सुरक्षा करते हैं। साथ ही बढ़ती उम्र के लक्षणों और बेजान त्वचा से छुटकारा दिलाने में भी सहायक होते हैं।

soaked.jpg

इसके अलावा भिगोए हुए बादाम का छिलका हटाकर खाने से आपके शरीर में लाइपेज जैसे कुछ इंजाइम रिलीज होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके वजन घटाने में मददगार साबित होते हैं। यही नहीं भीगे बादाम खाने से ना केवल दिमाग तेज होता है बल्कि इसमें मौजूद विटामिन ई मस्तिष्क की कार्य क्षमता को भी बेहतर बनाने का काम करता है। भीगे बादाम का छिलका हटा देने पर इसमें से अशुद्धियां निकल जाती हैं और आपके शरीर को आवश्यक पोषक तत्व मिलने के कारण यह आपके हृदय के लिए भी काफी अच्छा रहता है।

badam_bhigokar.jpeg

Source: Health

You may have missed