UP Board Improvement Result 2021: 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP Board Improvement Result 2021: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जो छात्र यूपी बोर्ड अंक सुधार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते है।
10 के 90.75% और 12वीं के 77.76% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण
परिणाम दोनों कक्षा 10 और 12 का रिजल्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है। परिणाम देखने के लिए छात्रों को अपने जिले और रोल नंबर दर्ज करना होगा। यूपी बोर्ड ने 18 सितंबर, 2021 को ऑफलाइन मोड में इम्प्रूवमेंट परीक्षा आयोजित की थी। कक्षा 10 की इम्प्रूवमेंट परीक्षा में 90.75% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि 12वीं की परीक्षा में 77.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं।
यह भी पढ़ें :— SBI PO Prelims 2021 Exam : 20, 21 और 27 नवंबर को पीओ प्रीलिम्स परीक्षा, जानिए एग्जाम पैटर्न
ऐसे देखें रिजल्ट :—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट-upmsp.edu.in पर जाएं।
— हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट मार्क्स इम्प्रूवमेंट परीक्षाफल वर्ष 2021 लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नई विंडो खुलेगी।
– अब अपना जिला चयनित करके रोल नंबर एंटर करें।
– सबमिट करते ही अपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :— AU Entrance Exam Result 2021 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी
34,583 परीक्षार्थी हुए थे शामिल :—
इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा में 37,612 संस्थागत 3,769 व्यक्तिगत कुल 41,381 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट एग्जाम में 31,804 संस्थागत, 2,779 व्यक्तिगत समेत कुल 34,583 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। 24,814 संस्थागत तथा 2,079 व्यक्तिगत को मिलाकर कुल 26,893 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं।
यह भी पढ़ें :— UP JASE Result 2021: असिस्टेंट टीचर, हेडमास्टर भर्ती रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें परिणाम
Source: Education