fbpx

टेस्ट करियर में सर्वाधिक गेंद खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, राहुल द्रविड़ टॉप पर

1. राहुल द्रविड़ – भारत के पूर्व कप्तान और द वाल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने अपनी सुरक्षात्मक बल्लेबाजी से कई बार भारतीय टीम को कम स्कोर पर सिमटने से बचाया है। जब भी भारतीय टीम विदेशी दौरे पर जाती थी वहां की लहराती गेंदों पर जाकर बल्लेबाज टिक नहीं पाते थे सभी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का उम्मीद सिर्फ राहुल द्रविड़ पर ही टिकी होती थी। राहुल द्रविड़ ने अपने 16 साल के टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेले जिसके 286 पारियों में उन्होंने 31258 गेंदों का सामना किया ।राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट कैरियर में 36 शतक भी लगाए। टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम है।

2. सचिन तेंदुलकर – मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंटरनेशनल में 100 शतक जड़े हैं। अपने 24 साल के टेस्ट कैरियर में सचिन ने 200 टेस्ट मैच खेले, जिसकी 329 पारियों में उन्होंने 15921 रन बनाए। सचिन ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 29437 गेंदों का सामना किया। सचिन ने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए हैं ।उनका कैरियर बेस्ट स्कोर 248 रहा है।

3. जैक कैलिस– क्रिकेट इतिहास के सबसे महानतम ऑलराउंडर में से एक रहे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर जैक कालिस ने अपने टेस्ट करियर में 166 मैच खेले ।जिसकी 280 पारियों में उन्होंने 28903 गेंदें खेली। इस दौरान उन्होंने 13289 रन बनाए

4. शिवनारायण चंद्रपाल– वेस्टइंडीज टीम के पूर्व महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल ने अपने 21 साल के टेस्ट करियर में कुल 164 मैच खेले जिसकी 280 पारियों में उन्होंने 27395 गेंदों का सामना किया। अपने टेस्ट कैरियर में चंद्रपाल ने 11867 रन बनाए। शिवनारायण चंद्रपाल बिल्कुल अलग तरीके से बैट पकड़ते थे, जिसे क्रिकेट प्रेमी काफी पसंद करते थे।

5. एलन बॉर्डर– ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलने वाले पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और कप्तान एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया को अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी से कई यादगार जीत दिलाई है। बॉर्डर ने अपने 156 टेस्ट मैचों के 265 पारियों में 27002 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 11174 रन बनाए।बॉर्डर ने टेस्ट क्रिकेट में 27 सेंचुरी और 63 हाफ सेंचुरी है।



Source: Sports