भारत में ही होगा IPL का अगला संस्करण,IPL 2022 में दो नयी टीमें लेंगी हिस्सा
बीसीसीआई सचिव जाए शाह ने कंफर्म किया कि आईपीएल का अगला संस्करण का आयोजन भारत में ही होगा कोविड-19 के कारण 2021 आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था, इसके बाद बचे हुए मैचों का आयोजन दुबई में कराया गया। हालांकि यह भी आयोजन बेहद सफल रहा। लेकिन आईपीएल का आयोजन देश में हो यही सभी भारतीय चाहते हैं। जय शाह ने कहा अगले संस्करण से दो नई टीमें जुड़ेंगी ,कुछ ही दिन में मेगा ऑक्शन होने वाला है। हर टीम में कुछ नए खिलाड़ी जुड़ेंगे ,कुछ को पुराने टीम से अलग होना पड़ेगा ।नए समीकरण को देखना काफी दिलचस्प होगा। चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा आयोजित प्रोग्राम में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह बात कही।
IPL 2022 में दो नयी टीम शामिल
आईपीएल 2022 में आठ टीमों के बदले 10 टीमों की भिड़ंत देखने को मिलेगी। बीसीसीआई द्वारा लखनऊ फ्रेंचाइजी और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को शामिल किया गया है ।संजीव गोयनका की आरपीएससी ग्रुप में 7090 करोड़ रुपए की बोली लगाकर लखनऊ फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया ।जबकि सीवीसी कैपिटल ने 5625 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को अपने नाम किया। बीसीसीआई को दो नई टीमों के लिए इतनी बड़ी रकम की बोली लगने की उम्मीद नहीं थी।
Source: Sports