fbpx

जम्मू-कश्मीर: सेना की कार्रवाई के बाद आतंकवाद को फिर से खड़ा करने का प्रयास जारी, साइबर स्पेस में छद्म नाम से बैठकें कर रहे हैं आतंकी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीते कुछ दिनों से सुरक्षाबल आतंकियों पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके चलते घाटी में आतंकवाद इन दिनों हाशिए पर चला गया है। वहीं अब आतंकी एक बार फिर से आतंकवाद को खड़ा करने के प्रयास में जुट गए हैं। इसके लिए आतंकी साइबर स्पेस में बैठकें कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक ये बैठकें छद्म नाम से की जा रही हैं।

एक हफ्ते में हुईं कई बैठकें
बताया गया कि इन बैठकों की मदद से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की साजिश शुरू हो गई है। इसके लिए पिछले एक हफ्ते से साइबर स्पेस में कई बैठकें हुई हैं। बैठक में घाटी में सुरक्षा बलों के आगे पुराने आतंकी तौर-तरीकों की विफलता के मद्देनजर नई रणनीति की जरूरत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन बैठकों में ब्रिटेन, पाक अधिकृत कश्मीर और जम्मू-कश्मीर से एक-एक आतंकी शामिल हैं। फिलहाल इन बैठकों में शामिल होने वाले आतंकियों की पहचान की जा रही है।

सेना की कार्रवाई से आतंकी परेशान
सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि इन बैठकों में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो रहे हैं। हर बैठक में 50 से लेकर 70 लोग उपस्थित होते हैं। अधिकारियों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में जिस तरह से सुरक्षाबल आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, उससे आतंकियों में खौफ है। यही वजह है कि इन दिनों घाटी में शांति बनी हुई है। वहीं सेना की इन कार्रवाइयों से आइएसआइ और आतंकी सरगनाओं की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में वे आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ देखने को मिल रही है। हाल ही में कुलगाम में दो जगह एनकाउंटर हुआ था, जहां सेना ने 5 आतंकियों को मार गिराया था। वहीं अब एक बार फिर जवानों ने कुलगाम में ही आतंकियों पर हमला बोला है।

यह भी पढ़ें: भारत के सामने नया खतरा, साल दर साल बढ़ रहा समुद्रा का जलस्तर, मौसम विज्ञानियों ने दी चेतावनी

गौरतलब है कि करीब महीने भर पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले काफी बढ़ गए थे। आतंकी आए दिन आम नागरिकों को निशाना बना रहे थे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान कश्मीर में एक हाई लेवल मीटिंग हुई। मीटिंग में गृह सचिव, जम्मू कश्मीर के DGP, NIA/ CRPF के डीजी, BSF बीके डीजी सहित IB और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल थे। इस बैठक में आतंकियों पर नकेल कसने का प्लान तैयार किया गया।



Source: National