Asian Champions Trophy: भारत की 20 सदस्यीय टीम घोषित,मनप्रीत करेंगे टीम की अगुवाई,पहला मुकबला 14 दिस को ढाका में
अगस्त-सितंबर महीने में हुए टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था। भारतीय हॉकी टीम 14 दिसंबर से एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी| बांग्लादेश की राजधानी ढाका में इस टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। 14 दिसंबर को भारत का मुकाबला कोरिया से और 15 दिसंबर को मेजबान बांग्लादेश से भारतीय टीम भिड़ेगा।
भारतीय टीम को पाकिस्तान मलेशिया और जापान से भी दो-दो हाथ करने हैं। इन सभी टीमों के खिलाफ भारत को अच्छा प्रदर्शन करना होगा ।टूर्नामेंट का सेमीफाइनल 21 दिसंबर और फाइनल 22 दिसंबर को प्रायोजित है। पिछला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जो कि ओमान में खेला गया था, उसमें भारत और पाकिस्तान को संयुक्त रूप से विजेता का खिताब मिला था।भारतीय खिलाड़ी के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत के पास इस बार खिताब जीतने का सुनहरा मौका है।
आगामी टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने 20 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। मनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारतीय टीम यह टूर्नामेंट खेलेगी। उप कप्तानी की जिम्मेदारी हरमनप्रीत सिंह क को दिया गया है। मनप्रीत और हरमनप्रीत की जोड़ी से भारतीय हॉकी फैंस को बहुत उम्मीदें होंगी। गोलकीपर के तौर पर कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा को टीम में शामिल किया गया है।
टीम
गोलकीपर- कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा
डिफेंडर- हरमनप्रीत सिंह (उपकप्तान), गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, दीपसन टिर्की, वरुण कुमार, नीलम संजीव ज़ेस, मंदीप मोर
मिडफील्डर- हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह (कप्तान), जसकरण सिंह, सुमित, राजकुमार पाल, आकाशदीप सिंह, शमशेर सिंह
फारवर्ड- शिलानन्द लकड़ा,ललित उपाध्याय, दिलप्रीत सिंह,गुरसाहिबजीत सिंह आदि।
Source: Sports