fbpx

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने और मेकअप करने के लिए जानिए आसान टिप्स

नई दिल्ली : सवाल ये है कि सर्दियों में मेकअप कैसे करेंताकि आपकी स्किन अंदर से ड्राई ना हो। परफेक्ट लुक और खूबसूरती के लिए सर्दियों में मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इससे आप ड्राई स्किन की समस्या से बचे रहेंगे। आइए हम आपको बताते हैं सर्दियों के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स ।

सर्दियों में मेकअप कैसे करें

1. त्वचा को पहले मॉइस्चराइज करें
सर्दियों में त्वचा को मॉइस्चराइज करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि सर्द हवा हमारी स्किन की नमी को छीन लेती है। ऐसे में हार्ड कैमिकल्स वाले मेकअप प्रोडक्ट्स चेहरे को और नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए आपको सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का उपयोग करना चाहिए। आपको बस इतना करना है कि अपना चेहरा साफ करने के बाद हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं। इसके लिए

2. फाउंडेशन में हल्का सा तेल मिलाएं
सर्दियों में पहले तो हैवी फाउंडेशन लगाने से बचें। उसके बाद ऐसे फाउंडेशन का चुनाव करें जिसमें कि कुछ हाइड्रेटिंग गुण हो। पहले तो कोशिश करें कि लिक्विड फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें जो कि चेहरे पर मिल जाए। अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे हैं तो आप इसकी मोटी कोट लगा सकते हैं। साथ ही आप ये कर सकते हैं कि अपने फाउंडेशन में तेल मिलाएं और तब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। साथ ही आप एसपीएफ गुण वाले फाउंडेशन का इस्तेमाल करें।

3. लिक्विड हाइलाइटर का इस्तेमाल करें
मेकअप ऐसे करें कि आपकी नेचुरल स्किन खराब ना हो। सर्दियों के दिनों में यह एक कठिन काम हो सकता है। लेकिन एक नम स्पंज के साथ लिक्विड हाइलाइटर का उपयोग करना आपके शानदार लुक को बढ़ावा दे सकता है। इसलिए अपने लिए एक लिक्विड हाइलाइटर का चुनाव करें।

4. पाउडर उत्पादों से बचें
पाउडर उत्पादों का उपयोग करने से आपकी त्वचा सुस्त और परतदार दिखाई दे सकती है। इससे आपकी स्किन ज्यादा टूटी हुई और खराब नजर आती है। ऐसे में कोशिश करें कि ऐसे मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करें जो कि लिक्विड प्रोफाइल में हो। दूसरा ये आपकी स्किन टाइप के अनुसार सही हो और आपकी त्वचा की रंगत से मेल खाती हुई हो। साथ ही आप बीबी और सीसी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं।

5. लाइट मेकअप करें

आपकी स्किन ड्राई हो या फिर संवेदशील हो। आपको मेकअप करते समय ध्यान रखना चाहिए कि सर्दियों का मेकअप बहुत हैवा ना करें। ऐसे में हल्का सा मेकअप करना ही अच्छा है। खासकर कि आपको अपना मेकअप लाइट रखना चाहिए। इसे अपनी त्वचा पर इस तरह से अच्छी तरह से ब्लेंड करें कि यह आपके चेहरे के भीतर समान रूप से लगे और नजर आए। अब बस फेस पाउडर, आईलाइनर और लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। अगर आप फिनिशिंग टच देना चाहती हैं तो ब्लश का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इन सब के अलावा सर्दियों में मेकअप करते हुए कुछ अन्य बातों का भी खास ख्याल रखना चाहिए। जैसे कि मेकअप प्रोडक्ट्स को अपने स्किन टाइप के अनुसार चुनें। आप इसमें हाइड्रेटिंग इंग्रेडिएंट्स को चेक करें। लगाने समय सही ब्रश या फिर स्पंज का इस्तेमाल करें।



Source: Health