Jack Dorsey ने Twitter CEO पद से दिया इस्तीफा, अब Parag Agrawal संभालेंगे जिम्मेदारी
नई दिल्ली। जैक डॉर्सी Jack Dorsey ने ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी यानि सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है। जैक ने खुद सोशल मीडिया पर इस संबंध में जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, इस बारे में लोगों को जानकारी है कि नहीं, लेकिन मैंने ट्विटर से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि डोर्सी ने कल यानि 28 नवंबर को आखिरी बार ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘आई लव ट्विटर’।
पराग अग्रवाल ने इस नई जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जाहिर की है। उनका कहना है कि ट्विटर का नया सीईओ बनाए जाने के बाद मैं काफी सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर को साझा करने के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर डॉर्सी और टीम का आभार व्यक्त किया। पराग ने ट्विटर पर लिखा, जैक डॉर्सी और हमारी पूरी टीम के प्रति बहुत आभार, मैं इस नई जिम्मेदारी के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हूं। यहां वह नोट है जो मैंने कंपनी को भेजा था। आप सभी के विश्वास और समर्थन के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।’
Source: National