कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के खिलाफ कितनी प्रभावी है COVISHILED, अदार पूनावाला ने बताया सच
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनियाभर में चिंता बढ़ा दी है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसको लेकर चेतावनी जारी कर दी है। WHO का कहना है कि कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट दुनियाभर में फैल सकता है। ऐसे में देशों में भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने को तैयार रहना चाहिए। ऐसे में सभी देश कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट हो गए हैं।
अदाप पूनावाला बोले जल्द सामने आएगी जानकारी
ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि कोरोना की मौजूदा वैक्सीन नए वेरिएंट पर प्रभावी है कि नहीं। इस पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि नए वैरिएंट के खिलाफ कोविशील्ड वैक्सीन कितनी कारगर है, इसका जानकारी अगले कुछ हफ्तों में सामने आ जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी यह भी नहीं कहा जा सकता है कि नया वेरिएंट कितना खतरनाक है।
अदार पूनावाला का कहना है कि ओमिक्रॉन को ध्यान में रखते हुए बूस्टर डोज जल्द ही संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल सरकार को संपूर्ण टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। पूनावाला ने कहा कि कोविशील्ड के ओमिक्रॉन पर असर को लेकर ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का अध्ययन जारी है। बस कुछ ही हफ्तों में कई अहम जानकारियां सामने आ जाएंगी। इसके बाद हम नई वैक्सीन को लेकर काम शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में बूस्टर डोज की तरह पेश की जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Omicron वेरिएंट को लेकर दिल्ली सरकार सतर्क, तैयार किए 30 हजार बिस्तर
बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन का भी कहना है कि अभी कोरोना के इस नए वेरिएंट को लेकर काफी अध्ययन करने की जरूरत है। जिसके इसके बारे में और इस पर वैक्सीन के प्रभाव को पता लगाया जा सके। फिलहाल भारत में ओमिक्रोन का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। वहीं सरकार का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट की भारत में एंट्री रोकने के लिए वह हर संभव प्रयास कर रही है।
Source: National