ICC Test Rankings 2021: आईसीसी रैकिंग में अय्यर का धमाकेदार डेब्यू, शाहीन अफरीदी भी टॉप 5 में हुए शामिल
ICC Test Rankings 2021: आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग जारी कर दी है. आईसीसी ने यह रैकिंग भारत-न्यूजीलैंड, बांग्लादेश-पाकिस्तान और श्रीलंका-वेस्टइंडीज पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग ( ICC Test Ranking ) जारी कर दी है. इस टेस्ट रैकिंग में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले अय्यर ने धमाकेदार डेब्यू किया है. अय्यर के अलावा पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है.
भारत के ओर से टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ) ने अपनी पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था. अय्यर ने इस टेस्ट रैकिंग में भी जबरदस्त डेब्यू किया है और 74वां स्थान हासिल किया है. अय्यर के अलावा भारतीय ओपनर गिल को भी 6 अंक का फायदा हुआ और वह 66वें स्थान पर पहुंच गए. वहीं भारत के दूसरी पारी में जूझारू पारी खेलने वाले ऋद्धिमान साहा को भी 9 स्थान का फायदा हुआ है और वह 99वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लेथम पांच स्थान के फायदे के साथ टॉप 10 में नौवें स्थान पर पहुंच गए. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को एक पादान का नुकसान हुआ और वह तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
वहीं गेंदबाजी रैकिंग में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं हसन अली पांच स्थान के फायदे के साथ 11 वें स्थआन पर. न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन 6 स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा गेंदबाजी में दो स्थान के फायदे से 19वें और ऑलराउंडर में एक स्थान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर हैं, वहीं ऑलराउंडर में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.
Source: Sports