fbpx

RPSC: आयोग करने जा रहा है बड़ा परिवर्तन, बदलेगी जॉब भर्ती प्रक्रिया

RPSC: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) बड़ा नवाचार करने वाला है। इसके तहत आरटीआई सहित अभ्यर्थियों को कॉपियां तथा ओएमआर शीट की प्रति देने संबंधित प्रक्रिया बदली जा सकती है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तर्ज पर आयोग कुछ परीक्षाओं में कॉपी नहीं देने और नियमों में संशोधन करने से मूड़ में हैं।

आयोग RAS एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती परीक्षा सहित कॉलेज लेक्चरर, स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा, कृषि, कारागार, कनिष्ठ लेखाकार और अन्य भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करता है। फिर परिणाम जारी करने के बाद आयोग अभ्यर्थियों को कॉपियों व ओएमआर शीट की प्रति उपलब्ध करवाता है।

अभ्यर्थी-संस्थान करते हैं दुरुपयोग
आयोग की माने तो जंची हुई कॉपियों व ओएमआर शीट का कई अभ्यर्थी और संस्थान दुरुपयोग करते हैं। खासतौर पर उत्तर कुंजियों का इस्तेमाल अदालत में चुनौती देने के लिए किया जाता है। कई फेल अभ्यर्थी पास होने वाले अभ्यर्थी की कॉपी-ओएमआर शीट की प्रति मांगते हैं।

कई भर्ती में यूपीएससी नहीं देता फोटो कॉपी
संघ लोक सेवा आयोग कई भर्तियों में कॉपियों, ओएमआर शीट की प्रतियां उपलब्ध नहीं कराता है। कई परीक्षाओं के कट ऑफ मार्क्स भी जारी नहीं किए जाते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा एक प्रतियोगी परीक्षा में कॉपी की फोटो प्रति मुहैया कराने पर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था।



Source: Education