IND vs SA:कड़े बायो-बबल में कटेंगे इंडियन प्लेयर्स के अफ्रीका में 43 दिन,जानिए टीम इंडिया कब होगी रवाना
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा कोरोनावायरस के नए वेरिएंट के खतरे के बीच यह सीरीज खेला जाना है। इस खतरे से बचने के लिए करें इंतजाम किए गए हैं |टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका जाने वाली टीम इंडिया को अगले 43 दिनों तक कड़े नियम का पालन करना पड़ेगा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में टीम इंडिया को किसी भी तरह के क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना था, लेकिन स्थिति बदल चुकी है|
अब टीम इंडिया को अपने देश से रवाना होने से पहले और साउथ अफ्रीका में आखिरी मैच तक करीब 43 दिनों तक बायो बबल में रहना होगा। टीम इंडिया 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।
भारतीय टीम के लिए पूरा दौरा क्वॉरेंटाइन से लेकर बायो बबल में गुजरेगा।यह काफी थकाने वाला वक्त होगा। भारतीय टीम 12 दिसंबर की शाम को मुंबई में इकट्ठा होगी| जहां से वह अगले 3 दिनों तक उसी होटल में क्वॉरेंटाइन रहेगी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों के चेकअप होने के बाद 16 दिसंबर को पूरा कुनबा और सपोर्ट स्टाफ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। भारतीय टीम फिर वहां कुछ दिनों के लिए कोरेंटिन होगी| टीम इंडिया को अभ्यास भी बायो बबल में ही करना होगा। टेस्ट सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होगा। आखिरी टेस्ट मैच 11 जनवरी 2022 से खेला जाना है।
इसके बाद भारतीय टीम को टीम एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलनी है जिसका पहला मुकाबला 19 जनवरी को होगा। सीरीज का आखिरी मैच 23 जनवरी को खेला जाएगा। जो टेस्ट खिलाड़ी वनडे टीम के हिस्सा नहीं होंगे उन्हें कुछ दिन और बायो बबल में ही बितना होगा।
भारत का यह दौरा पहले 17 दिसंबर से शुरू होना था। इसके लिए भारतीय टीम को 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका रवाना होना था। जिसमें तीन टेस्ट, तीन वनडे के अलावा चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी थी ।कोरोना वायरस के नए वेरिएंट मिलने के कारण इस कार्यक्रम में बदलाव हुआ, और टी-20 सीरीज से हटा दिया गया।
Source: Sports