fbpx

फिटनेस हासिल करने NCA पहुंचे रोहित के साथ ये भारतीय दिग्गज,वनडे क्रिकेट में जल्द वापसी करना होगा लक्ष्य

भारत के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा फिटनेस हासिल करने बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान जडेजा चोटिल हो गए थे| जिस कारण से 26 दिसंबर से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर होना पड़ा था |रोहित शर्मा को भी सीरीज से ठीक पहले लगे चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था। ऐसे में एक दिवसीय सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ी अपनी वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी ( NCA ) में फिटनेस हासिल करने पहुंच गए हैं। इन दोनों का लक्ष्य होगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले एकदिवसीय सीरीज में टीम का हिस्सा बने। अभी एनसीए के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण है।

अंडर-19 एशिया कप से पहले भारत की 25 सदस्य अंडर-19 टीम एनसीए में ही तैयारी कर रही है। अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के साथ तस्वीरें शेयर की है| रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था, जबकि जडेजा के हाथ में चोट लगी थी।



प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के दौरान हमें रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की कमी खलेगी। रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल केएल राहुल के साथ सलामी बल्लेबाज का भूमिका निभा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका में भारत एक ही कप्तानी कर रहे प्रियांक पांचाल को रोहित शर्मा की जगह 18 सदस्य टीम में शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया की टेस्ट टीम –
विराट कोहली ( कप्तान ) केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अंजिक्या रहाणे,श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी ,ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा ,मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल



Source: Sports

You may have missed