BPSSC Admit Card: सब-इंस्पेक्टर प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
BPSSC SI Exam Admit Card: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) द्वारा सब-इंस्पेक्टर के लिए प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे सभी बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) के आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड पर बताए गए दिशानिर्देशों को जरूर पालने करें। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। नीचे बताए गए सरल और आसान तरीके के प्रवेश पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है।
26 दिसंबर को होगी परीक्षा:—
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग इस परीक्षा का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को किया जाएगा। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी लिखित होगी। आयोग इस परीक्षा को दो पारियों में करवाने जा रहा है। भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 2213 पदों पर ये भर्ती की जानी हैं।
यह भी पढ़ें:— RSMSSB Admit Card 2021 : कंप्यूटर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए एग्जाम पैटर्न
ऐसे करें डाउनलोड BPSSC SI Exam Admit Card 2021
—सबसे पहले बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
—होमपेज पर उपलब्ध ‘बिहार पुलिस’ टैब चुनें।
— इसके बाद Download Admit Card of Preliminary Examination for the post of Police Sub Inspector/Sergeant in Bihar Police के लिंक पर क्लिक करें।
— लॉग इन करने के लिए पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें।
— अब आपके सामने एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
— भविष्य के लिए इसका डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें:— Police Recruitment 2021 : 2,450 कांस्टेबल पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
एग्जाम पैटर्न:—
प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छात्रों को ही मुख्य परीक्षा देने का मौका मिलेगा। एग्जाम पैटर्न की बात करें तो परीक्षा में सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स विषयों पर 100 सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा 200 अंकों की होगी। गलत जवाब देने पर (0.2) नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।
Source: Education