fbpx

Ashes:बॉक्सिंग डे टेस्ट में वापसी करेंगे पैट कमिंस,26 दिसंबर से खेला जाना है तीसरा टेस्ट

26 दिसंबर से खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस टीम सिलेक्शन के लिए उपलब्ध रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आने के बाद दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें खेलने की अनुमति नहीं दी गई थी। एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से ठीक पहले होटल में एक कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में पैट कमिंस आ गए थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस बात का खुलासा किया गया है कि तेज गेंदबाज का कोविड-19 टेस्ट किया गया जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है |अब वह परिवार के सदस्य के साथ बातचीत कर सकते हैं हालांकि उन्हें आबादी वाले जगहों पर नहीं जाने की हिदायत दी गई है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए तैयारी कर सकते हैं कमिंस

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के द्वारा जारी किये गए बयान में यह कहा गया है कि कप्तान पैटकमिंस मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले अपनी फिटनेस वर्धक शिक्षण पर काम कर सकते हैं। उन्हें घनी आबादी वाले जगहों पर नहीं जाने की हिदायत दी गई है। लेकिन वह अपने फिटनेस हासिल करने के लिए अभ्यास कर सकते हैं।



दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम की मजबूत पकड़
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है डे नाईट होने वाले इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 236 रन पर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 237 रनों की बड़ी बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने चार और नाथन लियोन ने तीन विकेट चटकाए।

पिंक बॉल टेस्ट में 50 विकेट हासिल करने वाले मिशेल स्टार्क पहले बॉलर बन गए हैं। दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिए हैं और टीम की कुल बढ़त 283 रन की हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर बल्लेबाज मार्कस हैरिस 21 और नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे नेशेर 2 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में जो रूट और डेविड मलान को छोड़कर कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। जो रूट ने 62 और डेविड मलान ने 80 रन बनाए।



Source: Sports

You may have missed