Horoscope 22 December 2021 तुला राशि वालों का अटके काम पूरे होने का दिन
ज्योतिष के अनुसार राशिचक्र की सातवीं राशि तुला के जातक विवादों को निपटाने में कुशल होने के साथ ही न्याय की गहरी समझ रखते हैं। चीजों को अत्यंत शिष्टता के साथ कैसे किया जाता हैं? ये उस बात को अच्छे से जानते हैं। सामान्यत: ऐसे लोग सुंदर होते हैं। दरअसल ये शुक्र देव की राशि है और यही कारण है कि तुला राशिवाले अन्य लोगों की तुलना में सामान्यतौर पर अधिक सुख भोगते हैं. तुला राशि की कन्या भौतिक और व्यवहारिक जीवन में गजब का संतुलन रखती हैं.आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 22 वें दिन तुला का राशिफल क्या कहता है?
तुला राशि-समय पर आर्थिक मदद मिलने से अटके काम पूरे होंगे आजीविका के लिए भटकना पड़ेगा परिवार में आप के किए कार्यों की निंदा होगी संतान के विवाह के किए योग्य प्रस्ताव मिलेंगे
परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल रहेंगी. समाज में आप अहम मुकाम हासिल करेंगे. संतान की कोई समस्या सामने आ सकती है, ऐसा होने पर उसका निराकरण करने की कोशिश करें, कामयाबी मिलेगी.
वित्त. बजट बिगड़ सकता है पर आर्थिक मामलों में मजबूती के लिए बजट पर खास ध्यान रखना होगा.
कैरियर. मीडिया कला आदि से जुड़े लोगों के लिए बेहतरीन दिन है. बिजनेस में आज काम की अधिकता की वजह से मुश्किल आएगी. ऑफिस में आज पूरा ध्यान काम पर ही लगाएं.
दांपत्य व प्रेम. लवमेट या लाइफ पार्टनर के साथ उपहारों का लेनदेन संबंधों को और अधिक मजबूत बनाएगा.
स्वास्थ्य.आज शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग लाल
अनुकूल सलाह— बुध देव की प्रसन्नता के लिए गणेशजी की पूजा करें. हो सके तो बुध के बीज मंत्र ओम ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: का कम से कम एक माला जाप करें.
Source: Education