fbpx

PKL 2021: प्रो कबड्डी लीग के शुरूआत से पहले जानिए कितनी टीम ले रही हैं हिस्सा और कौन है उनके कप्तान

PKL Season 8th Season: प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरूआत कल से होने वाली है. इस साल यह लीग बेंगलुरु में खेला जाएगा. खास बात यह है कि इस बार कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इसे बिना दर्शक के सभी मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार मैट पर कबड्डी के सभी धुरंधर अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. आज हम आपको इस लीग के शुरूआत से पहले उन सभी टीमों के बारे में बताएंगे जो इस लीग में हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा हम इन टीमों के प्लेयर्स और उनके कप्तानों के बारे में भी जानकारी आपको देंगे.

दबंग दिल्ली

रेडर

नवीन कुमार, नीरज नरवाल, अजय ठाकुर, इमाद सेदाघट निया, आशु मलिक और सुशांत सैल

डिफेंडर

जोगिंदर नरवाल (कप्तान), जीवा कुमार, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक और विकास कुमार

ऑलराउंडर

मंजीत छिल्लर, संदीप नरवाल, विजय और बलराम

बंगाल वॉरियर्स

रेडर

मनिंदर सिंह (कप्तान), रविंद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, रिशांक देवाडिगा, आनंद वी और आकाश पिकलमुंडे

डिफेंडर

रिंकू नरवाल, विशाल माने, अबोजार मिघानी, अमित, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टला, विजिन थंगादुरई

ऑलराउंडर

रणा सिंह, मोहम्मद इस्माइल नबीबक्श, तपस पाल, मनोज गौड़ा और रोहित

बेंगलुरु बुल्स

रेडर

पवन सेहरावत (कप्तान), चंद्रन रंजीत, दीपक नरवाल, जीबी मोरे, रोहित सांगवान, नसीब, डॉन्ग जियोन ली और अबोलफजल मघसौदलू

डिफेंडर

महेंदर सिंह, सौरभ नंदल, अमित शेरॉन, मोहित सेहरावत, अंकित, विकास, अमन और मयुर कदम

यूपी योद्धा

रेडर

परदीप नरवाल, सुरंदिर गिल, श्रीकांत जाधव, रोहित तोमर, साहिल, मोहम्मद ताघी, रोहित, जेम्स कमवेती, गुलवीर सिंह, अंकित और अमन हूडा

डिफेंडर

नितेश कुमार (कप्तान), सुमित, आशु सिंह, आशीष नागर, बिंटु नरवाल, शुभम कुमार और गौरव कुमार

ऑलराउंडर

गुरदीप और नितिन पनवार

यू मुंबा

रेडर

अभिषेक सिंह, नवनीत, जशनदीप सिंह, वी अजीत, प्रताप एस,

डिफेंडर

फज़ल अत्राचली (कप्तान), अजीत, हरेंद्र कुमार, सुनील, सिद्धगावली और रिंकू एचसी

ऑलराउंडर

अजिंक्य कापरे, आशीष कुमार, मोहसेन मघसौदलू और पंकज

पटना पाइरेट्स

रेडर

प्रशांत कुमार राय (कप्तान), मोनू गोयत, सचिन तंवर, के सेलवामनी, राजवीरसिंह, मोहित, मोनू और गुमन सिंह

डिफेंडर

नीरज कुमार, संदीप, शुभम शिंदे, सौरव गुलिया और सुनील

ऑलराउंडर

सी सजिन, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शदलोई चियनेह और डेनियल ओमोंडी

पुनेरी पलटन

नितिन तोमर (कप्तान), राहुल चौधरी, पंकज मोहिते, पवन कुमार कादियान, मोहित गोयत और विश्वास

डिफेंडर

बलदेव सिंह, सोमबीर, विशाल भारद्वाज, हादी ताजिक, जाधव शाहजी, अबिनेश नदराजन, सौरव कुमार, संकेत सावंत और कर्मवीर

ऑलराउंडर

ई सुभाष, विक्टर ओबिएरो और सौरव गुर्जर

तेलुगु टाइटंस

रेडर

रोहित कुमार (कप्तान), सिद्धार्थ देसाई, राकेश गौड़ा, रजनीश, गल्ला राजू, हयंसु पार्क, अमित चौहान और अंकित बेनिवाल

डिफेंडर

टी आदर्श, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अर्सुल, मनीष, सी अरुण, संदीप कंडोला, प्रिंस डी, ऋतुराज कोरावी, सुरिंदर सिंह, टेटसुरो अबे

तमिल थलाइवाज

रेडर

अजिंक्य पवार, अतुल एमएस, के प्रपंजन, भवानी राजपूत, मंजीत और संदारुवन असीरी

डिफेंडर

सुरजीत सिंह (कप्तान), हिमांशु, एम अभिषेक, सागर और साहिल

ऑलराउंडर

सागर कृष्णा, संतापनासेलवम, सौरभ पाटिल और अनवर साहिद

जयपुर पिंक पैंथर्स

रेडर

अर्जुल देशवाल, नवीन, सुशील गुलिया, अशोक, आमिन नोसरती और अमीरहोसैन मलेकी

डिफेंडर

अमित हूडा, संदीप ढुल, पवन टीआर, ईलावरसन, शौल कुमार, अमित खर्ब, धर्मराज चेरलाथन और विशाल लाथेर

ऑलराउंडर

दीपक निवास हूडा (कप्तान), नितिन रावल और सचिन नरवाल

गुजरात जायंट्स

रेडर

अजय कुमार, भुवनेश्वर गौर, हरमनजीत सिंह, हर्षित यादव, महेंद्र राजपूत, मनिंदर सिंह, परदीप कुमार, राकेश नरवाल, राकेश सुनग्रोया, रतन के, सोहित मलिक और सोनू सिंह

डिफेंडर

सुनील कुमार (कप्तान), रविंदर पहल, परवेश भैंसवाल, अंकित, दविंदर अमर, गिरीश मारूती एर्नाक, सुमित, विश्व चौधरी, हादी ओशतरक और सोलीमन

हरियाणा स्टीलर्स

रेडर

विकास कंडोला (कप्तान), अक्षय कुमार, आशीष, मोहम्मद इस्माइल और विनय

डिफेंडर

रवि कुमार, चांद सिंह, सुरेंदर नाडा और राजेश गुर्जर

ऑलराउंडर

राजेश नरवाल, अजय, रोहित गुलिया, हामिद नादेर, श्रीकांत तेवतिया और विकास जगलान



Source: Sports