fbpx

CAT Result 2021: कैट 2021 का परिणाम आएगा आज, ऐसे करें डाउनलोड

CAT Result 2021: कॉमन एडमिशन टेस्‍ट, CAT परीक्षा का परिणाम इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय प्रबंधन संस्थान, आईआईएम अहमदाबाद की ओर से कॉमन एडमिशन टेस्ट, CAT Result 2021 आज जारी करने जा रहा है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर अपना परिणाम (CAT Result 2021) चेक और डाउनलोड कर सकते है।

2 लाख छात्रों ने दी परीक्षा
करीब 2 लाख छात्रों ने कैट परीक्षा में हिस्सा लिया था। इस परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर, 2021 किया गया। 3 शिफ्ट में यह परीक्षा आयोजित की गई। पहली शिफ्ट सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरी शिफ्ट 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट 4:30 से 6:30 बजे तक आयोजित हुई। देशभर में कैट परीक्षा के लिए 156 शहरों में करीब 438 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। कैट 2021 की उत्तर कुंजी 8 दिसंबर को जारी की गई थी।

 

यह भी पढ़ें: ESIC Recruitment 2022: यूडीसी, एमटीएस एवं अन्य पदों की बंपर भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

 

 

CAT Result 2021 ऐसे करें चेक:—
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
— होमपेज के शीर्ष पर “स्कोर 2021” के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद कैट 2021 रिजल्ट का नया पेज खुलेगा।
— CAT रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए CAT लॉगिन क्रेडेंशियल–यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
— अब उम्मीदवार मेनू बार से CAT 2021 स्कोरकार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपके कैट 2021 का रिजल्ट नजर आएगा।
— भविष्य के लिए इसका डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।

परिणाम के लिए डायरेक्‍ट लिंक पर क्लिक करें—
https://iimcat.ac.in/per/g01/pub/756/ASM/WebPortal/1/index.html?756@@1@@1

कैट कटऑफ:-
आईआईएम में सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए कैट कटऑफ आम तौर पर 99 से 100 प्रतिशत रहता है। साल 2021 में कैट लेने वाले आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 97 से 98 पर्सेंटाइल पर थोड़ा कम है। SPJIMR, FMS, MDI और अन्य जैसे प्रमुख MBA कॉलेजों के लिए, CAT 2021 के लिए अपेक्षित कटऑफ 95 से 99 प्रतिशत है।

 

यह भी पढ़ें: NEET PG Counselling : NEET PG काउंसलिंग 6 जनवरी से शुरू होगी, इन दस्तावेजों की होगी जरूरत



Source: Education

You may have missed