fbpx

PKL 8: जयपुर पिंक पैंथर्स vs पुनेरी पलटन, जानें दोनों टीमों की कमजोरी और ताकत; ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

JAI vs PUN, PKL 8 Dream 11 prediction today: प्रो कबड्डी लीग का सीजन 8 रोमांचक मोड़ पर आ चुका है। फैंस को रोजाना जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 8 के 39वें मुकाबले में आज अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का सामना पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) से होगा। दोनों टीमों के बीच मजेदार मुकाबला होने की उम्मीद है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दोनों टीमों की कमजोरी और ताकत बताने की कोशिश करेंगे। ताकि आप अच्छी ड्रीम 11 टीम बना सकें।

दोनों ही टीमों की हालत फिलहाल प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 में नाजुक बनी हुई है। पुनेरी पलटन की टीम इस सीजन की सबसे कमजोर टीम बनकर उभरी है। इस सीजन में पुनेरी पलटन के नाम केवल दो जीत हैं बाकी खेले गए चार मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है जिसके चलते वह अंक तालिका में अभी सबसे नीचे यानि आखिरी पायदान पर है। वहीं अगर बात करें जयपुर पिंक पैंथर्स की तो उसकी भी हालत खस्ता है लेकिन, पुनेरी पलटन से बेहतर।

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम 13 अंकों के साथ अंक तालिका में 10वें स्थान पर है। ऐसे में आप अपनी जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाड़ियों पर ही ज्यादा भरोसा कर सकते हैं। हालांकि, पिछला मुकाबला पैंथर्स की टीम हारकर आ रही है जहां उसे टेबल टॉपर बेंगलुरु बुल्स से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों ने अब तक 16 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 9 बार पिंक पैंथर्स तो 5 बार पलटन ने मैच जीता है।

जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम में अर्जुन देशवाल लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा कप्तान दीपक निवास हुड्डा जो फॉर्म में नहीं हैं लेकिन फिर भी उनपर भरोसा किया जा सकता है। पुनेरी पलटन की ओर से मोहित गोयत और असलम इनामदार ठीक-ठाक फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

Dream 11 Dream Team for JAI vs PUN Match: अविनेश नादराजन, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, शॉल कुमार, असलम इनामदार (वीसी), अर्जुन देशवाल (सी), विश्वास एस



Source: Sports