fbpx

IND vs SA: लाइव मैच में कटा बवाल, विराट कोहली को दिया नॉटआउट; भड़के अफ्रीकी खिलाड़ी

IND vs SA 3rd Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन के मैदान पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केएल राहुल और मंयक अग्रवाल के रूप में उसे दो शुरुआती झटके लगे। टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाला और कुछ हद तक टीम इंडिया को मुसीबत से निकालने का काम किया। हालांकि, मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या घटा जिसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और उनके बाकी खिलाड़ियों का रिएक्शन देखने लायक था।

51वें ओवर के दौरान डुएन ओलिवियर की गेंद पर कुछ ऐसा हुआ जिसने अफ्रीकी खेमे में मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया। ओलिवियर की लेग साइड की दिशा पर जाती गेंद पर विराट कोहली ने बल्ला लगाने की कोशिश की। एक पल के लिए ऐसा लगा कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया है। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने उत्साह से भरकर अपील की लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर ने उनकी अपील को खारिज करते हुए विराट कोहली को नॉटआउट दिया।

virat_kohli_review_1.jpg

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को पूरा यकीन था कि गेंद ने विराट कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लिया है जिसके चलते उन्होंने रिव्यू लेने का फैसला किया। रिव्यू में देखने पर लगा कि जब गेंद विराट के बल्ले के पास से गई थी तब कुछ हलचल हुई है। हालांकि, थर्डअंपायर के पास विराट कोहली को आउट देने और ऑनफील्ड अंपायर के फैसले को बदलने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं था।

virat_kohli_fight.jpg

साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सोचते हैं कि शायद फैसला उनके पक्ष में जाएगा लेकिन, ऐसा नहीं होता जिसके चलते साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर विराट कोहली से बहसबाजी करते हुए भी नजर आते हैं। हालांकि, विराट कोहली डीन एल्गर से कुछ नहीं कहते और बस हंसते रहते हैं। वहीं डगआउट में बैठा पूरा अफ्रीकी खेमा भी थर्ड अंपायर के इस फैसले से नाखुश दिखता है। कमेंटेटर को यह कहते सुना जाता है कि अगर ऑनफील्ड अंपायर विराट कोहली को आउट देते और कोहली रिव्यू लेते तब थर्ड अंपायर क्या फैसला करते ये दिलचस्प होता।



Source: Sports

You may have missed