BSF Recruitment 2022: बीएसएफ में आई बंपर भर्ती, महिला-पुरुष उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन
BSF Recruitment 2022: देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) में बंपर भर्ती निकली है। बीएसएफ में कॉन्स्टेबल (Border Security Force Constable Jobs) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योग्य और इच्छुक पुरुष और महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
महत्वपूर्ण तिथियां—
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख : 15 जनवरी, 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख : 28 फरवरी, 2022
फीस जमा करने की आखिरी तारीख : 28 फरवरी, 2022
संभावित परीक्षा की तारीख : जून, 2022
इतने पदों पर होगी भर्ती
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 2788 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इन भर्तियों में 2651 पदों पर पुरुष उम्मीदवारों और 137 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 28 फरवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
जारी अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है। इसके अलावा संबंधित ट्रेड में दो साल का कार्य अनुभव या व्यावसायिक संस्थान के औद्योगिक प्रशिक्षण से एक साल का सर्टिफिकेट कोर्स के साथ ट्रेन में एक साल का अनुभव या फिर 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: GATE Admit Card 2022 वेबसाइट iitkgp.ac.in पर जारी
उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयु अगस्त 2021 को 18 साल होनी चाहिए और 23 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें: नीट पीजी के रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च को होगी परीक्षा
Source: Jobs