fbpx

CBSE CTET 2021-22: जानिए कब जारी होगी सीटेट प्रोविजनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड

CBSE CTET 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 की प्रोविजनल ‘आंसर की’ जल्द ही जारी होने वाली हैं। ऐस में जिन उम्मीदवारों ने इसकी परीक्षा में उपस्थित हुए है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते है। माना जा रहा है एक सप्ताह में सीटीईटी आंसर की जारी हो सकती है। इसे डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और बर्थ डेट जैसी डिटेल्स भरनी होंगी। आपको बता दें CTET का आयोजन पहली बार ऑनलाइन मोड में किया गया है।

आपत्ति दर्ज करवाने का मौका
यह परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थी। अब उम्मीदवार इसके परिणाम का इंतजार कर रहे है। उम्मीदवारों को आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करवा सकते है। इसके लिए उम्मीदवार को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

ऐसे करें डाउनलोड
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर CTET दिसंबर सेक्‍शन में जाएं।
— इसके बाद दिये गए लिंक Through Application Number and Password/Through Application Number and Date of Birth पर क्‍ल‍िक करें।
— एक नया पेज खुलेगा जिसमें उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तारीख दर्ज करें।
— अब आप आंसर की डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें – रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, इन पदों पर सीधे इंटरव्यू के जरिए हो रही भर्ती

सीटीईटी परिणाम और कट ऑफ का इंतजार
CTET पेपर II उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया गया था जो कक्षा 6 से 8 के लिए टीचर बनना चाहते हैं। इस परीक्षा में करीब 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था। अब उम्मीदवार सीटीईटी परिणाम की तारीख और कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – CISF फायरमैन कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती, जानिए शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा



Source: Education