Budget 2022: क्या आप जानते हैं? अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने वाली वित्त मंत्री हैं निर्मला सीतारमण, जानें कैसे बनाया ये रिकॉर्ड
Budget 2022: देश की संसद में दिए जाने वाले अब तक के सबसे लंबे बजट भाषण की बात करें तो ये रिकॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम दर्ज है। मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 में स्वंतंत्र भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण दिया था। मंत्री सीतारमण ने अपना भाषण सुबह 11 बजे शुरू किया था और यह 1 बजकर 40 मिनट तक चला यानी करीब 2 घंटे 40 मिनट तक दिया था।
मंत्री सीतारमन से पहले यह रेकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था:
2019 में भी देश की पहली वित्त मंत्री सीतारमन ने लंबा बजट भाषण पढ़ा था जो 2 घंटे 17 मिनट तक चला था। इससे पहले यह रेकॉर्ड जसवंत सिंह के नाम था। उन्होंने 2003 में 2 घंटे 15 मिनट तक बजट भाषण पढ़ा था। 2019 में निर्मला के भाषण को उर्दू, हिंदी और तमिल दोहे शामिल किए गए थे।
इस बार भी सीतारमण ने इस परंपरा को बरकार रखा और कश्मीरी कवि पंडित दीनानाथ कौल नदीम की कश्मीरी भाषा में लिखी कविता पढ़ी। पंडित दीनानाथ कौल नदीम साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता रहे थे।
बजट 2020 में बना रिकॉर्ड:
अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया है। 1 फरवरी 2020 को दिए गए बजट भाषण के लिए वित्त मंत्री ने 2 घंटे 41 मिनट का समय लिया था। इस भाषण में 18 हजार 926 शब्द थे। 2020 में तबियत बिगड़ने के कारण वह आखिरी के दो पन्ने पढ़ नहीं पाई थीं। वरना इस भाषण के और लंबा होने की उम्मीद थी।
निर्मला सीतारमण ने किस वर्ष कितने समय का भाषण दिया:
– साल 2019 में 2 घंटे 17 मिनट का बजट भाषण पढ़ा था,
– साल 2020 में 2 घंटे 41 मिनट का बजट भाषण,
– साल 2021 में 2 घंटे 05 मिनट का बजट भाषण।
शब्द के हिसाब से भी सबसे लंबा बजट भाषण:
शब्द के हिसाब से सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड सीतारमण से पहले कांग्रेस के पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह के नाम था। जिनके 1991 के बजट भाषण में 18,650 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे।
Source: National