fbpx

केविन पीटरसन ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ वनडे XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह

इंग्लिश के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दमपर इंग्लैंड को ढेर सारे मैच जितवाए हैं। इंग्लैंड के लिए 104 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेलने वाला ये दिग्गज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। कुछ वक्त पहले cricket.com.au के यूट्यूब चैनल पर केविन पीटरसन ने अपनी पंसदीदा इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम वनडे टीम का चुनाव किया था। केविन पीटरसन ने अपनी इस टीम में सबसे ज्यादा भरोसा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर जताया यही वजह है कि केपी की टीम में कुल 3 कंगारू खिलाड़ी शामिल थे। वहीं भारतीय खिलाड़ियों पर भी केविन पीटरसन ने ठीक-ठाक भरोसा जताया है।

केविन पीटरसन ने अपनी टीम में 2 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। पीटरसन की टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल नजर आ रहे हैं। सहवाग ने वनडे में शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 8 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं क्रिस गेल भी अपने समय के विस्फोटक बल्लेबाज रहे हैं।

रिकी पोंटिंग को केविन पीटरसन ने अपनी टीम में नंबर 3 पर जगह दी है। वहीं विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। केविन पीटरसन की टीम में हैरानी वाली बात ये है कि उन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अपनी टीम में शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: जैक कैलिस ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI

kp.jpg


केविन पीटरसन की ऑल टाइम इलेवन टीम:
वीरेंद्र सहवाग (भारत), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), रिकी पोटिंग (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली (भारत), जैक कैलिस, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), शॉन पॉलक (साउथ अफ्रीका), डेनियल विटोरी, शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया), डैरने गफ, ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)।
यह भी पढ़ें: रमीज राजा ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ ऑलटाइम XI



Source: Sports